जल व पर्यावरण संरक्षण के लिए 140 समाजसेवियों को किया सम्मानित

ई-विधानसभा से कागज की बचत होगी और पेड़ बचाए जा सकेंगे :  ज्ञान चंद गुप्ता

CHANDIGARH 25, JULY: जल व पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली 140 एनजीओ’ज़ व समाजसेवियों को ग्रो केयर इंडिया संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। सेक्टर 35 स्थित एक होटल में हुए इस कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बतौर मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की। ग्रो केयर इंडिया के प्रमुख प्रवक्ता ओ पी ठुकराल ने बताया कि इस कार्यक्रम को चण्डीगढ़ के नीट एंड क्लीन सिटी होने के कारण यहाँ करवाया गया।

हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा  कि हरियाणा में 33% से भी ज्यादा जंगल है ओर इसे ओर भी बढ़ने के प्रयास किये जा रहें हैं क्योंकि जंगल इंसानों के साथ-साथ के लिए बहुत है पर्याप्त एवं जरूरी है। उन्होंने ग्रो केयर इंडिया के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इससे वातावरण और पानी को बचाने के लिए ओर भी लोगों को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि आज उन लोगों को हम सम्मानित भी कर रहे हैं जिन लोगों ने इस क्षेत्र में अपना योगदान देकर पर्यावरण को बचाने के लिए अच्छा कार्य किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा के आगामी मानसून सत्र में ई-विधानसभा की झलक देखने को मिलेगी। ई-विधानसभा पर्यावरण के नाते से भी उपयोगी साबित होगी। यह व्यवस्था विधानसभा को पेपरलैस बनाएगी। इससे कागज की बचत होगी और पेड़ बचाए जा सकेंगे। उन्होंने हरियाणा के लिए एक अलग से विधानसभा की जरूरत का मुद्दा भी उठाते हुए कहा कि हमारे मंत्रियों और अधिकारियों व स्टाफ को बैठने के लिए अच्छी व्यवस्था चाहिए। इस कार्यक्रम में 140 के करीब लोगों को सम्मानित भी किया गया है जो अलग-अलग राज्यों और अलग-अलग क्षेत्रों से आए हुए थे।

error: Content can\\\'t be selected!!