4 मार्च से शुरू होगी 35वीं सजोबा रैली

CHANDIGARH, 03 MARCH: तीन दिन के बड़े इवेंट का आगाज चार मार्च को वाहनों की स्क्रूटनी के साथ होगा और इसके बाद सुपर स्पेक्टेटर स्टेज (एसएसएस) के साथ फॉरेस्ट हिल मोहाली में सभी ड्राइवर मोटरस्पोर्ट स्किल्स को दिखाएंगे।चैलेंज रैली (एक्सट्रीम) जीपों/कारों/बाइकों के लिए खुली होगी और 2 दिनों (5 और 6 मार्च) तक जारी रहेगी जिसमें प्रतिभागियों को रोजाना लगभग 200 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी। ये मार्ग चुनौतीपूर्ण और साहसिक होगा जिसमें उन्हें नदी के किनारे सूखे और गीले दोनों तरह के रास्तों, घुमावदार रास्तों, तेज हवाओं का सामना करना होगा। ड्राइवर्स इसमें पंजाब और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों से गुजरेंगे। प्रतिस्पर्धी हिस्सों (एसएस) को समान रूप से स्थान दिया जाएगा और उसके बाद ट्रांसपोर्ट सेक्शन होंगे। प्रतिभागियों (25*4व्हीलर्स और 55*2व्हीलर्स) को प्रत्येक दिन 5 प्रतिस्पर्धी वर्गों (एसएस) का सामना करना होगा। ये चालक की एकाग्रता क्षमताओं, शारीरिक सहनशक्ति और ड्राइविंग कौशल को परखेगा। साथ ही चार पहिया वाहनों के लिए नाइट स्टेज होगी। सजोबा रैली के इन दो उत्साहजनक दिनों के दौरान कवर किए गए क्षेत्र रोपड़, घरशंकर, मानसोवाल और होशियारपुर होंगेरैली के चरण – पहला दिन

खंड चरण से किमी. तक

संट जॉन्स

टीपीटी 1 परिवहन एसजेएस रेल माजरा 56.00

एसएस 1 प्रतियोगी रेल माजरा भाईपुर 16.20

टीपीटी 2 परिवहन भैपुर ठठियाला 1.40

एसएस 2 प्रतियोगी ठथियाला कानूअन 16.47

टीपीटी 3 परिवहन कानूअन कनुआ2 0.50

एसएस 3 प्रतियोगी कनुआ2 झुंगियां 13.06

टीपीटी 4 ट्रांसपोर्ट झुंगियां शाहपुर 35.90

एसएस 4 प्रतियोगी शाहपुर मेंहंदवानी 14.50

टीपीटी 5 ट्रांसपोर्ट मेहंदी पंडोरी 2.64

एसएस 5 प्रतियोगी पंडोरी रतनपुर 10.22

टीपीटी 6 ट्रांसपोर्ट रतनपुर गज रिट्रीट 5.92 

गज रिट्रीट

टीपीटी 7 ट्रांसपोर्ट गज रिट्रीट मेहंदीपुर 7.60

एसएस 6 प्रतियोगी मेहंदीपुर मानसोवाल 5.91

टीपीटी 8 ट्रांसपोर्ट मंसोवाल गज रिट्रीट 0.14

दिन 2 – लेग 2
खंड चरण से किमी . तक

टीपीटी 1 ट्रांसपोर्ट गज रिट्रीट रतनपुर 5.52

एसएस 1 प्रतियोगी रतनपुर अचलपुर 11.21

टीपीटी 1 परिवहन अचलपुर दलवाल 5.75

एसएस 2 प्रतियोगी दलवाल पंडोरी 9.33

टीपीटी 2 परिवहन पंडोरी मेहंदी 2.64

एसएस 3 प्रतियोगी मेहंदी भड़ियार 16.46

टीपीटी 3 ट्रांसपोर्ट भडियार गोंदपुर 4.05

एसएस 4 प्रतियोगी गोंदपुर बथरी 7.75

टीपीटी 4 ट्रांसपोर्ट बत्री मानसोवाल 10.99

एसएस 5 प्रतियोगी मानसोवाल मंसोवाल 2 9.35

टीपीटी 5 ट्रांसपोर्ट मानसोवाल 2 गज रिट्रीट 1.11

टीपीटी 6 ट्रांसपोर्ट गज रिट्रीट एसजेएस 115.70

यह रैली एफएमएससीआई के सहयोग से आयोजित की जा रही है। रैली के 2022 संस्करण के लिए कुल पुरस्कार राशि लगभग 5.0 लाख है और प्रतिभागियों और विजेताओं के लिए ट्राफियां और अन्य पुरस्कार देकर भी सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार वितरण समारोह इवेंट की छठी शाम को चंडीगढ़ गोल्फ एसोसिएशन (सीजीए) में होगा।

सुरक्षा मानक हमेशा सजोबा की प्राथमिकता रहे हैं। हर प्रतिस्पर्धी चरण में एफआईवी(फर्स्ट इंटरवेनशन व्हीकल्स) और एम्बुलेंस मौजूद रहेंगे। इसके साथ सजोबा मार्शल और डॉक्टर पूरी मेडिकल असिस्टेंस के साथ मौजूद रहेंगे। हर मार्शल के पास हर रूट पर फर्स्ट एड किट मौजूद होगी और वे अपनी ड्यूटी निभाते रहेंगे। 

सजोबा में इन-हाउस हैम रेडियो ऑपरेटरों के साथ सही वायरलेस संचार नेटवर्क सेट-अप होगा जो सुनिश्चित करता है कि प्रतिभागियों को किसी भी प्रकार की सहायता तुरंत प्रदान की जाए। रैली पुलिस और एडमिनिस्ट्रेशन के पूरे सपोर्ट के बिना कामयाब होनी मुम्किन नहीं थी, उन्होंने तय किया कि हर स्टेज के दौरान किसी तरह ट्रैफिक की परेशानी न आए। प्रत्येक प्रतिभागी को सजोबा परिवार के सदस्य की तरह माना जाता है और इस प्रकार आयोजन के दौरान उत्कृष्ट भोजन और आवास उपलब्ध कराया जाता है। सभी प्रतिभागियों और मार्शलों के लिए लंच और स्टे का इंतजाम गज रिट्रीट में होगा। अधिक जानकारी के लिए आप secretary@sjoba.in पर ईमेल कर सकते हैं।

आयोजन के अधिकारी

संपत सिंह (प्रेसिडेंटस), गगन सेखों (सेक्रेटरी), एसपीएस घई (सीओसी), नागेंद्र सिंह (डीसीओसी), निपुण मेहन (सीआरओ), डॉ विवेक कपूर (सीएमओ), नवकिरण सिंह (सीएसओ)

यात्रा कार्यक्रम 

4 मार्च: प्रातः 8:00 फ़ॉरेस्ट हिल रिज़ॉर्ट में स्क्रूटनी, दोपहर 12:30 बजे फॉरेस्ट हिल रिजॉर्ट में एसएसएस स्टेज की शुरुआत,

5 मार्च: सुबह 6:00 सेंट जॉन्स हाई स्कूल से रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा, 3:00 बजे रैली गज रिट्रीट पहुंचेगी

6 मार्च: सुबह 7:00 बजे गज रिट्रीट से झंडी दिखाकर रवाना होंगे सभी, शाम 4:30 बजे सेंट जॉन्स हाई स्कूल में रैली का समापन होगा, शाम 7:30 बजे से सीजीए गोल्फ रेंज में पुरस्कार वितरण किया जाएगा

error: Content can\\\'t be selected!!