सफाई कर्मचारी यूनियन ने नगर निगम से लायंस कंपनी को एक्सटेंशन न देने की मांग की, पार्षद भरत कुमार को किया सम्मानित

CHANDIGARH: सफाई कर्मचारी यूनियन एम.सी. चण्डीगढ़ की एक अति आवश्यक मीटिंग यूनियन कार्यालय, सैक्टर 17, चण्डीगढ़ में प्रधान श्यामलाल घावरी की अध्यक्षता में हुई। इस मिटिंग में मुख्य अतिथि एम.ओ.एच. विंग सैनिटेशन कमेटी का चेयरमैन बनने पर पार्षद भारत कुमार को फूल मालाएं डालकर सम्मानित किया गया तथा सफाई कर्मचारियों को आ रही परेशानियों के बारे में अवगत करवाया गया। चेयरमैन ने विश्वास दिलवाया कि कर्मचारियों को आ रही समस्याओं को निगम हाउस में रखूंगा और इन समस्याओं को हल करवाने का प्रयास करूंगा।

यूनियन के प्रधान महासचिव सतीश गहलोत ने बताया कि सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पास किया गया कि लॉयन कम्पनी का जो कार्यकाल नवम्बर, 2021 में खत्म हो रहा है उसके लिए सफाई कर्मचारी यूनियन चण्डीगढ़ नगर निगम से मांग करती है कि लॉयन कम्पनी को एक्टेंशन न दी जाये, क्योंकि लॉयन कम्पनी के अधीन जो भी सफाई कर्मचारी कार्य कर रहे है कम्पनी उनसे गुलामों जैसा व्यवहार कर रही है। कम्पनी ने सफाई कर्मचारियों को कभी भी वक्त पर देतन नहीं दिया और अगर कोई कर्मचारी पानी या शौचालय के लिए जाता है तो उन्हें कम्पनी अपने दफ्तर में बुलाकर धूप में खड़ा करके रखते हैं और बंधूआ मजदूर जैसा व्यवहार करते हैं। इसलिए सफाई कर्मचारी यूनियन लॉयन कम्पनी को एक्टेंशन न देने की मांग करती है। इस मिटिंग में धर्मपाल गहलोत, सतेन्द्र कुमार मेहरा, राज रानी, राजकुमार जालान, राजबीर, दीपचंद, कृष्णपाल,जसबीर टांक, सुनिल, राजेश आदि शामिल हुए।

error: Content can\\\'t be selected!!