CHANDIGARH: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana Board of School Education, HBSE) भिवानी से सम्बद्ध हरियाणा मुक्त विद्यालय सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी आंशिक अंक सुधार व पूर्ण विषय अंक सुधार श्रेणी परीक्षा सितम्बर-2021 के प्रवेश-पत्र (Admit Card) आज से बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध करवा दिए गए है।
इस बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) परीक्षा सितम्बर-2021 हेतु प्रवेश-पत्र (Admit Card) 1 सितम्बर, 2021 से अपलोड कर दिए गए हैं। जो परीक्षार्थी इस परीक्षा में प्रविष्ठ होंगे वे बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिये गये लिंक से पिछले अनुक्रमांक/नाम/पिता का नाम/माता का नाम व रजिस्ट्रेशन आई0डी0 डालते हुए अपना प्रवेश-पत्र (Admit Card) डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि ये परीक्षाएं 7 सितम्बर से 22 सितम्बर तक संचालित होगी। इन परीक्षाओं का समय दोपहर 2:00 बजे से 4:30 बजे तक रहेगा। परीक्षाओं का तिथि पत्र बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध है।
उन्होंने आगे बताया कि परीक्षार्थी अपना रंगीन प्रवेश-पत्र ए-4 साईज पेपर पर ही निकलवाना सुनिश्चित करें। रंगीन प्रवेश पत्र का प्रिंट लेने उपरान्त परीक्षार्थी अपने विवरण भली-भाँति जांच लें।