CHANDIGARH: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी से सम्बद्ध सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षा मार्च-2021 के लिए सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के परीक्षार्थियों की चैक लिस्ट में ऑनलाईन शुद्धि करने के लिए 10 फरवरी, 2021 तक अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है, जबकि पहले 3 फरवरी निर्धारित की गई थी।
यह जानकारी देते हुए बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि जिन सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों द्वारा वार्षिक परीक्षा मार्च-2021 हेतु ऑनलाईन आवेदन किये गये हैं और वह परीक्षाथियों के विवरणों (फोटो, हस्ताक्षर, विषय एवं आधार नम्बर) में शुद्धि करना चाहते हैं तो विद्यालयों की चैकलिस्ट उनकी (Login ID) पर 27 जनवरी से अपलोड कर दी गई है, अब विद्यालय परीक्षार्थियों के विवरणों में ऑन-लाईन शुद्धि 10 फरवरी, 2021 तक कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त परीक्षार्थियों के अन्य विवरणों में शुद्धि हेतु मूल दस्तावेज एवं 300 रुपये प्रति शुद्धि शुल्क सहित बोर्ड कार्यालय में आकर शुद्धि करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि यदि किसी विद्यालय द्वारा ऑन-लाईन आवेदन करते समय परीक्षार्थी के विषयों में प्रायोगिक विषय नहीं भरा गया है और अब वह प्रायोगिक विषय लेने हेतु शुद्धि करवाना चाहते हैं तो ऐसे विद्यालय प्रायोगिक विषय/विषयों हेतु 100 रुपये प्रति परीक्षार्थी प्रायोगिक शुल्क/रिकार्ड सहित बोर्ड कार्यालय में आकर शुद्धि करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालयों द्वारा भरी गई स्टाफ स्टेटमैंट में यदि कोई अध्यापक,प्राध्यापक व प्रधानाचार्य किसी प्रकार के अवकाश (CCL,Medical,Privilege/Earned leave & any other leave) पर हो या सेवानिवृत हो चुके हों, मोबाईल नम्बर में अशुद्धि हो या कोई अन्य कारण है तो उसे अपडेट करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने आगे बताया कि ऑनलाईन आवेदन के समय सभी विद्यालयों द्वारा परीक्षार्थियों के रंगीन फोटो अपलोड किए जाने आवश्यक थे, यदि किसी विद्यालय द्वारा किसी परीक्षार्थी का फोटो ब्लैक एंड व्हाइट अपलोड किया गया है तो वह समय रहते निर्धारित तिथियों में ऐसे परीक्षार्थियों की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो के स्थान पर नवीनतम रंगीन फोटो अपलोड करना सुनिश्चित करें। परीक्षा उपरान्त फोटो व हस्ताक्षर में कोई शुद्धि नहीं की जाएगी।