पंजाब में चुनाव प्रचार के लिए जुटी AAP चंडीगढ़ की टीम, मोहाली में चलाया डोर-टू-डोर जनसम्पर्क अभियान

प्रदीप छाबड़ा ने किया दावा- मोहाली जिले की सभी विधानसभा सीटें भी जीतेगी आम आदमी पार्टी

CHANDIGARH: पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए AAP चंडीगढ़ की टीम पार्टी के सह प्रभारी एवं चंडीगढ़ के पूर्व मेयर प्रदीप छाबड़ा के नेतृत्व में पूरी सक्रियता से जुटी हुई है। आज मोहाली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलवंत सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए AAP चंडीगढ़ की टीम ने मोहाली के फेज-7 में डोर-टू-डोर जनसम्पर्क अभियान चलाकर लोगों से आम आदमी पार्टी के लिए मतदान की अपील की।

इस अभियान में चंडीगढ़ की AAP पार्षद प्रेम लता, अंजू कत्याल, तरुणा यादविंदर मेहता, दमनप्रीत सिंह, हरजिंदर सिंह बावा, योगेश ढींगरा, जेजे सिंह, मोनू, संदीप विर्क, जेपी दत्ता, संदीप दहिया आदि प्रमुख रूप से शामिल थे। गौरतलब है कि AAP के सह प्रभारी एवं चंडीगढ़ के पूर्व मेयर प्रदीप छाबड़ा के नेतृत्व में पार्टी की चंडीगढ़ टीम मोहाली जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में जोरशोर से चुनाव प्रचार अभियान चलाए हुए है। कल इस टीम ने जीरकपुर व बलटाना में भी डोर-टू-डोर जनसम्पर्क मुहिम चलाकर पार्टी उम्मीदवार के लिए वोट मांगे थे। प्रदीप छाबड़ा का दावा है कि इस बार पूरे पंजाब में आम आदमी पार्टी की लहर चल रही है। लोग पार्टी सुप्रीमो एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीतियों से बेहद प्रभावित हैं। छाबड़ा ने कहा कि AAP के प्रति लोगों का उत्साह बता रहा है कि मोहाली जिले की सभी विधानसभा सीटों पर भी आम आदमी पार्टी भारी मतों से जीत दर्ज करेगी।

error: Content can\\\'t be selected!!