AAP ने फैदां में खोला पहला इलेक्शन ऑफिस, प्रभारी जरनैल सिंह ने किया उदघाटन

कहा- भाजपा को लेकर लोगों में नाराजगी, चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी की लहर

CHANDIGARH: चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव को देखते हुए शहर में आम आदमी पार्टी भी पूरी तरह सक्रिय हो गई है। इसी क्रम में सोमवार को AAP के चंडीगढ़ के प्रभारी व दिल्ली के विधायक जरनैल सिंह ने गांव फैदां में आम आदमी पार्टी के पहले इलेक्शन ऑफिस का उदघाटन किया। उनके साथ पार्टी के सह प्रभारी प्रदीप छाबड़ा, चंडीगढ़ अध्यक्ष प्रेम गर्ग, वार्ड नंबर -21 के इंचार्ज जसबीर सिंह लाडी समेत तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

इस मौके पर जरनैल सिंह ने कहा कि देश को मजबूत विपक्ष की बेहद जरूरत है,क्योंकि कांग्रेस इस जिम्मेदारी को निभाने में पूरी तरह फिसड्डी साबित हुई है। इसलिए आम आदमी पार्टी ही एकमात्र पार्टी है जिसे देश की जनता बेहतर विकल्प के रूप देख रही है। आगामी नगर निगम चुनावों को लेकर जरनैल सिंह ने कहा कि पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता शहर में युद्ध स्तर पर पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। आप को लेकर चंडीगढ़ की जनता में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। लोगों में भाजपा को लेकर खासी नाराजगी है,क्योंकि भाजपा अपने सभी वादों को पूरा करने में नाकाम रही है।

उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी की बुनियाद ईमानदार और स्वस्थ राजनीति के ऊपर आधारित है। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार इसका जीता जागता उदाहरण है। उन्होंने दावा किया कि 24 दिसंबर में होने वाले चुनावों में आप के प्रत्याशी सभी सीटों में रिकार्ड वोट से जीत हासिल करेंगे और अपना मेयर बनाएंगे।

वहीं जसबीर सिंह लाडी ने इलेक्शन ऑफिस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यहां पर लोगों की सहुलियत के लिए हर तरह के फार्म जैसे पासपोर्ट, राशन कार्ड, आधार कार्ड या किसी भी तरह की फाइल भरने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा दिल्ली की केजरीवाल सरकार द्वारा किए जा रहे लोगों के हित में कार्यों को भी बताया जाएगा।

error: Content can\\\'t be selected!!