ड्राइविंग टैस्ट के बिना हैवी व्हीकल का लाइसेंस बनाने बदले रिश्वत लेने के आरोप में एजेंट गिरफ्तार

CHANDIGARH 28, JUNE: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने आज अनिवार्य ड्राइविंग टैस्ट दिए बिना हैवी व्हीकल का ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में मदद करने के लिए 500 रुपए रिश्वत लेने के आरोप में एक एजेंट को गिरफ्तार किया है।

मुलजिम की पहचान गुरचरनजीत सिंह उर्फ गोपी के तौर पर हुई है, जो जालंधर में एक आटोमैटिक ड्राइविंग टैस्ट ट्रैक सैंटर नज़दीक केफे चला रहा है। मुलजिम एजेंट को दलजीत सिंह निवासी गांव बीबरी जि़ला कपूरथला की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है।

इस संबंधी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता  ने पुलिस स्टेशन विजीलैंस ब्यूरो, जालंधर रेंज में शिकायत दर्ज करवाई थी कि एजेंट ने बिना कोई ड्राइविंग टैस्ट दिए उसका हैवी ड्राइविंग लाइसेंस जारी करवाने बदले 1200 रुपए की रिश्वत मांगी थी। प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाकर उक्त एजेंट को रिश्वत लेते मौके पर गिरफ्तार कर लिया।

error: Content can\\\'t be selected!!