अग्रवाल सम्मेलन चंडीगढ़ ने अग्र-विभूति स्मारक अग्रोहा के लिए रवाना किया राशन का 11वां ट्रक

CHANDIGARH, 24 JULY: अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन चंडीगढ़ प्रदेश की टीम ने सात वर्षों से पीजीआई के आगे संचालित अग्रसेन जी रसोई के माध्यम से आज सत्संग भवन सैक्टरजेड 26 से 11वां ट्रक अग्र-विभूति स्मारक शक्ति पीठ अग्रोहा के लिए रवाना किया। शक्ति पीठ में निरंतर जरूरत मंदो के लिए तीनों वक्त का भोजन तैयार होता है। ट्रक को हरी झंडी हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने दिखाई।

अग्रवाल सम्मेलन के चंडीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष आनन्द सिंगला और महामंत्री प्रदीप बंसल ने बताया कि सम्मेलन ने 315 किलो देसी घी, 300 किलो रिफाइंड, 45 किलो सरसों का तेल, सूजी, मैदा, बेसन, पोहा, अ चार, डिस्पोजेबल थाली, चम्मच, गिलास, नैपकिन एवं अन्य जरूरत का समान भेजा है। उन्होंने बताया कि सम्मेलन एक वर्ष में लगभग 415 भंडारे पीजीआई और GMCH-32 के आगे लगवाता है। एक भंडारे में 550 जरूरत मंदों को भोजन करवाया जाता है। इस मौके पर सम्मेलन के कोषाध्यक्ष चंद्र गर्ग, संरक्षक सतपाल बंसल, मुख्य सलाहकार जगमोहन गर्ग, महिला अध्यक्ष डॉक्टर शीनू अग्रवाल, राष्ट्रीय उप महामंत्री सीबी गोयल, सत्यनारायण गुप्ता, अवनीश बंसल, डाॅ. दीपक जिंदल आदि भी उपस्थित थे।

error: Content can\\\'t be selected!!