GGMSSS सेक्टर 20-B में मनाया गया वार्षिक खेल दिवस: केके शारदा ने लिया योग छात्रा अंकिता के प्रशिक्षण का जिम्मा, ₹11000 दान भी दिए

CHANDIGARH: स्थानीय GGMSSS सेक्टर 20-बी का वार्षिक खेल दिवस आज स्कूल के विशाल मैदान में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृष्ण कुमार शारदा, उत्तराधिकारी स्वतंत्रता सेनानी संघ के अध्यक्ष और डॉ. राजिंदर कुमार शर्मा, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता (सर्वश्रेष्ठ शिक्षक) थे। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस पीओ सुनीता श्योराण ने किया।

खेल दिवस के मुख्य आकर्षण 100 मीटर, 1500 मीटर, राइट जंप, शॉट पुट, भाला फेंक, योग और एरोबिक्स थे। इस दौरान प्राइमरी सेक्शन के छात्रों ने अपनी मनोरंजक दौड़ से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि ने युवा छात्रों को उत्साहपूर्वक भाग लेते देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। स्कूल के सीनियर विद्यार्थियों ने गिद्दा पेश किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती बीना ने सभी को उनकी सौम्य उपस्थिति के लिए धन्यवाद दिया। कृष्ण कुमार शारदा छात्रों के प्रदर्शन से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने अपने आचार्य कुल और खादी संस्था से 11,000 रुपए का दान दिया। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की योग कलाकार अंकिता को उनके आगे के प्रशिक्षण के लिए अपनाया। मुख्य अतिथि कृष्ण कुमार शारदा ने कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती सुनीता चावला और सरिता की खूब सराहना की।

error: Content can\\\'t be selected!!