हरियाणा के राज्यगीत के लिए कला व सांस्कृतिक कार्य विभाग ने रचनाएं पुनः मांगीं

CHANDIGARH: हरियाणा प्रदेश के कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग ने राज्यगीत की रचना के लिए हरियाणा राज्य के लेखकों, कवियों व रचनाकारों से रचनाएं पुनः आमंत्रित की हैं। इच्छुक लेखक व कवि अपनी रचनाएं 30 सितंबर तक विभाग के ईमेल आइडी artandculturalaffairshry@gmail.com पर भेज सकते हैं।

हरियाणा के कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि राज्यगीत की रचना हेतू हरियाणा के मूल निवासी लेखकों व कवियों से रचनाएं आमंत्रित की हैं। राज्यगीत की रचना राष्ट्रभाषा हिंदी में होनी अनिवार्य है। रचना में शब्द संख्या 100 से 120 शब्दों तक लय, छंद युक्त एवं साहित्यिक दृष्टि से परिपूर्ण व समृद्ध होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि राज्यगीत के लिए जो भी लेखक व कवि अपनी रचनाएं भेजेंगे, वह रचना हरियाणा राज्य की सांस्कृतिक धरोहर, रण बांकुरों, ऐतिहासिक, भौगोलिक व सामाजिक इत्यादि अनेक विशिष्टताओं पर आधारित होनी चाहिए।

प्रवक्ता ने बताया कि रचनाकार अपनी रचना के साथ अपना नाम, फोन नंबर, ईमेल, स्थाई पता, बैंक खाता विवरण, आधार कार्ड तथा पैन कार्ड की प्रति को स्वयं सत्यापित करके रचना के साथ भेजें। अंतिम तिथि 30 सितंबर के बाद भेजी जाने वाली रचनाओं को स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्यगीत के रूप जिस सर्वश्रेष्ठ रचना का चयन होगा उसके रचयिता को 1 लाख रुपये की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस विषय में अधिक जानकारी के लिए कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा द्वारा उपलब्ध कराए गए दूरभाष नंबर 0172-2793896, 2793877, 2793884 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

error: Content can\\\'t be selected!!