लोगों से Sardar Patel National Unity Award के लिए नामांकन मांगे, जानिए अंतिम तिथि

CHANDIGARH: हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी कार्यालयों से केंद्र सरकार द्वारा दिए जाने वाले ‘सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार’ (Sardar Patel National Unity Award) के लिए 9 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन नामांकन आमंत्रित किए हैं। इसके बारे में विस्तृत जानकारी व दिशा-निर्देश भारत सरकार के गृह मंत्रालय की वेबसाइट (Ministry of Home Affairs website) https://nationalunityawards.mha.gov.in  पर देखी जा सकते हैं ।

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उक्त पुरस्कार भारत की एकता और अखंडता में योगदान के क्षेत्र में दिया जाने वाला सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है। उन्होंने बताया कि धर्म, प्रजाति, जाति, महिला-पुरुष, जन्म स्थान, आयु या व्यवसाय के आधार पर कोई भी भेदभाव किए बिना ही भारत का कोई भी नागरिक, और कोई भी संस्थान/संगठन यह पुरस्कार प्राप्त करने के लिए पात्र होगा।


error: Content can\\\'t be selected!!