भगवान महावीर जयंती पर पंजाब में भी मीट बेचने पर लगी पाबंदी

CHANDIGARH: पंजाब अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सलिल जैन ने जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर जयंती के अवसर पर 25 अप्रैल को पंजाब में बूचड़खाने तथा मीट की दुकानें बंद रखे जाने की मांग पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के सामने रखी थी। उनका कहना था कि भगवान महावीर स्वामी का संदेश अहिंसा परमोधर्मः  आज भी सर्वमान्य है। इससे भगवान महावीर का अहिंसा परमो धर्म का संदेश सार्थक हो पाएगा।

सलिल जैन ने कहा कि पंजाब सरकार ने इस मांग पर निर्णय लेते हुए हर जिले के डिप्टी कमिश्नर को फैसला लेने को कहा। सलिल ने बताया कि इसके बाद पंजाब के लगभग सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नर ने महावीर जयंती पर मीट बेचने पर पाबंदी लगा दी है। पठानकोट, गुरदासपुर जिलों में आदेश नहीं हुए, क्योंकि इन जिलों में पहले से उस दिन लॉकडाउन लगा हुआ है। सलिल जैन ने कहा कि पंजाब में पहली बार सभी जिलों में यह आदेश पारित हुआ। सलिल ने इस कार्य के लिए पंजाब सरकार तथा अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन एमानुएल नाहर का धन्यवाद किया है।

error: Content can\\\'t be selected!!