Haryana के कालेजों में B.Ed व M.Ed की कक्षाएं 21 अक्तूबर से

CHANDIGARH: हरियाणा के इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय (Indira Gandhi University), मीरपुर के अंतर्गत आने वाले कालेजों में बी.एड (B.Ed) व एम.एड (M.Ed) कोर्स की कक्षाएं 21 अक्तूबर, 2021 से आरम्भ होंगी।

इस बारे में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय (Indira Gandhi University) के प्रवक्ता ने बताया कि इस विश्वविद्यालय से सम्बद्ध जिला रेवाड़ी व महेन्द्रगढ़ जिला के कालेजों में बी.एड व एम.एड कोर्स (B.Ed and M.Ed Course) में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए 18 अक्तूबर 2021 तक दाखिला बिना विलम्ब शुल्क होगा। इसके बाद, 1,000 रूपए विलंब शुल्क के साथ 19 से 29 अक्तूबर तक तथा 2,000 रूपए विलंब शुल्क सहित 30 अक्तूबर से 10 नवम्बर, 2021 तक दाखिला होगा। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वैबसाइट देखी जा सकती है।

error: Content can\\\'t be selected!!