खिलाड़ियों को समर्थन देने जंतर-मंतर पहुंचे भूपेंद्र सिंह हुड्डा

हरियाणा के पूर्व सीएम बोले- पीड़ित खिलाड़ियों को न्याय मिलना चाहिए

NEW DELHI/CHANDIGARH, 25 APRIL: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा कुश्ती महासंघ के खिलाफ चल रहे खिलाड़ियों के धरने को समर्थन देने के लिए दिल्ली में जंतर-मंतर पहुंचे। इस मौके पर कांग्रेस के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश जेपी, विधायक मामन खान और वरिष्ठ नेता प्रो. वीरेंद्र सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे। उन्होंने धरने पर मौजूद खिलाड़ियों और कोच से बात की व पूरे मुद्दे की जानकारी ली।

इस मौके पर हुड्डा ने कहा कि इन खिलाड़ियों ने पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन किया और तिरंगे का मान बढ़ाया है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिन खिलाड़ियों को पलकों पर बिठाया जाना चाहिए, आज उन्हें सड़कों पर बैठना पड़ रहा है। जिन खिलाड़ियों को खेल के मैदान में प्रदर्शन करना चाहिए, उन्हें सड़कों पर बैठकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है।

हुड्डा ने कहा कि खिलाड़ियों द्वारा कुश्ती संघ के पदाधिकारियों पर लगाए गए आरोप बेहद गंभीर हैं। इसलिए आरोपों की तुरंत और निष्पक्षता के साथ जांच होनी चाहिए। पीड़ित खिलाड़ियों को न्याय मिलना चाहिए।

error: Content can\\\'t be selected!!