हरियाणा राजभवन से पंचकूला तक बाइक रैली:75 राइडर्स हुए शामिल; 30 लेडी बाइकर्स ने भी दिया अखंड भारत का संदेश

CHANDIGARH, 17 APRIL: हरियाणा रेडक्रॅास व परिवर्तन एनजीओ की ओर से रविवार को  एक बाइक रैली का आयोजन किया गया। यह हरियाणा राजभवन से लेकर पंचकूला तक निकाली गयी। हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने  हरियाणा राज भवन  से हरी झंडी दिखा कर बाइकर्स को रवाना किया । चंडीगढ़ के विभिन्न सेक्टरों से होकर होंडा बिग विंग होती हुई यह रैली ब्रिलिएन्स स्कूल सेक्टर 12  पंचकूला  पहुंची, जहां  पंचकूला के डीसी ने राइडर्स का  स्वागत किया ।

विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा हमारा देश सर्वोपरि है सभी को भेदभाव से हटकर व निस्वार्थ होकर  देश की अखंडता व विकास के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। परिवर्तन एनजीओ की अध्यक्ष रेणुका शर्मा ने कहा कि आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। हमारे एनजीओ परिर्वतन की 13 अप्रैल को चौथा स्थापना दिवस था। इसलिए दोनों उत्सवों पर बाइक रैली निकाली जा रही है। हमारा एनजीओ रैली के माध्यम से अखंड भारत का एक संदेश देना चाहता है कि सभी को देश हित में कार्यरत रहना चाहिए। पंचकूला के डीसी महावीर कौशिक ने सभी राइडर्स का स्वागत किया व उनका धन्यवाद किया कि देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर देशप्रेम का अलख जगाने को निकाली गई रैली के लिए एन जी ओ  परिवर्तन का आभार जताया।

error: Content can\\\'t be selected!!