कारगिल विजय दिवस पर BJP नेताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

CHANDIGARH: भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर वार मेमोरियल पर जाकर कारगिल युद्ध में विजय प्राप्त करने हेतु अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

उक्त जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद जैन ने बताया कि प्रदेश महामंत्री रामवीर भट्टी के नेतृत्व में भाजपा सचिव तजिंदर सिंह सरां , अमित राणा, वरिष्ठ उपमहापौर महेश इंदर सिंह, युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष अभिनव शर्मा, अरुण दीप सिंह व मंडलाध्यक्ष गुरमीत सिंह कैम्बवाला सेक्टर तीन स्तिथ वार मेमोरियल पहुंचकर कारगिल शहीदों को पुष्पचक्र भेंट कर अपनी श्रद्धांजलि दी व शहीदों को नमन किया।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री रामवीर भट्टी ने कहा कि 22 वर्ष पूर्व देश के वीर सैनिकों ने कारगिल युद्ध में विजय प्राप्त करने हेतु जी जान लगा दी थी तथा 527 वीर सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए थे। इन वीर सैनिकों के बलिदान के फलस्वरुप ही हम सब देशवासी सर उठाकर आत्मसम्मान के साथ जीवन जी रहे हैं । स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं । आज उनको याद करके उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर हम उनके प्रति अपना सम्मान प्रकट कर उनको नमन करते हैं।

error: Content can\\\'t be selected!!