कनाडा में रहने वाली पंजाबन ट्रेन ऑपरेटर ने जीता मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2023 एयर एलिमेंट खिताब  

CHANDIARH, 26 JUNE: प्रोफेसर नरेंद्र जीत कौर 12 वर्ष पहले कनाडा शिफ्ट हुई थी लेकिन घरेलू परेशानियों में उलझने के बाद इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में उच्च शिक्षा प्राप्त कर 2015 से कनाडा रेलवे में ट्रांजिट सेफ्टी इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं।

उन्होंने यहीं बस नहीं की l, वह कॉलेज में अपने स्टूडेंट्स को अपनी पर्सनैलिटी निखारने की जो शिक्षा दिया करती थीं, उसको चरितार्थ करने के लिए व अपने बचपन का सपना पूरा करने के लिए उन्होंने दुबई में आयोजित 

हॉटे मौण्डे मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड टाइटल में हिस्सा लिया व जीत कर अपने स्टूडेंट को एक बार फिर से एक स्ट्रांग मैसेज दिया कि जिंदगी में जितनी भी मुश्किल हो, हालात जितने मर्जी बदतर हों, यदि आप डेडीकेटेड, हर हालत में प्रयास नहीं छोड़ते हैं तो आप अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं।

error: Content can\\\'t be selected!!