संभल जाइएः चंडीगढ़ में 828 नए कोरोना मरीज, ट्राइसिटी में 13 की मौत, संक्रमण में हरियाणा ने पंजाब को पीछे छोड़ा, देखिए दोनों राज्यों में मरीजों व मौत का आंकड़ा

CHANDIGARH: अभी भी वक्त है, संभल जाइए। जरूरी हो, तभी घर से बाहर निकलिए। घर से बाहर मास्क जरूर पहनें तथा सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करें, हाथ धोते रहें। टीकाकरण जरूर कराएं। चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमित नए मरीजों की संख्या शुक्रवार को अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। शहर में 828 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जबकि पुराने मरीजों में 476 ठीक हो गए। उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। चंडीगढ़ में शुक्रवार को 3 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया। पंजाब में पिछले 24 घंटों के दौरान 6762 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 76 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। मोहाली में 982 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, जबकि 5 की आज मौत हो गई। कोरोना संक्रमण के मामले में हरियाणा अब पंजाब से भी आगे निकलने लगा है। हरियाणा में पिछले 24 घंटों के दौरान 11,854 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 60 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। पंचकूला में 453 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं, जबकि यहां 5 मरीजों की मौत हो गई।

कहां कितनी मौतें

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार पंजाब में कोरोना से पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे ज्यादा 8 मौतें अमृतसर में हुईं। इसके अलावा बरनाला में 2, बठिंडा 6, फरीदकोट 2, फाजिल्का 1, गुरदासपुर 7, होशियारपुर 5, जालंधर 5, कपूरथला 7, लुधियाना 8, मानसा 1, मुक्तसर 3, पठानकोट 2, पटियाला 6, रोपड़ 3, संगरूर 3, एसबीएस नगर में 2 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। हरियाणा में सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 9 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। इसके अलावा फरीदाबाद 8, सोनीपत 6, हिसार 7, पानीपत 7, कुरुक्षेत्र 2, यमुनानगर 2, भिवानी 4, फतेहाबाद 3, जींद 6 व नूंह में 1 कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ दिया।

चंडीगढ़ में इन पर रहेगी पाबंदी

चंडीगढ़ में भले ही वीकेंड लॉकडाउन समाप्त कर दिया गया है लेकिन सुखना झील क्षेत्र शनिवार व रविवार को बंद रहेगा। आरएलए दफ्तर, सब रजिस्ट्रार आफिस व एस्टेट आफिस को 30 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है। संग्रहालय, पुस्तकालय व स्पा अगले आदेश तक बंद रहेंगे। उद्योगों में नाइट शिफ्ट सशर्त चलाने की परमीशन दी गई है। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करना होगा। यह निर्णय प्रशासक वीपी सिंह बदनौर की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कोविड वाररूम की मीटिंग में लिया गया। प्रशासक ने भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों व बाजारों में पुलिस के कड़े प्रबंध कर कोरोना गाइडलाइंस का पालन कराने व मास्क पहनने, सोशल डिस्टैंसिंग लागू करने पर सख्त रूख अपनाने का निर्देश प्रशासन को दिया। (फोटो सांकेतिक)

error: Content can\\\'t be selected!!