धारा-144 के उल्लंघन का मामला: BJP नेताओं के खिलाफ थाने में बयान दर्ज करावाने पहुंचे युवा कांग्रेस नेता

CHANDIGARH: भाजपा नेताओं द्वारा धारा 144 के उल्लंघन करने के मामले में सेक्टर-39 थाने में युवा कांग्रेस नेता सुनील यादव और महासचिव विनायक बंगिआ ने पहुंचकर अपना बयान दर्ज कराया। साथ ही कहा कि  कानून सबके लिए एक समान है चाहे वह नेता हो या फिर अधिकारी, वहीं थाना पुलिस ने मामले में बयान लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

बता दें कि बीते 4 अगस्त को चंडीगढ़ युवा कांग्रेस के विनायक बंगीआ, सुनील यादव और सुखदेव सिंह रामगाड़िया ने एसएसपी विडों पर दी शिकायत में बताया था कि कोरोना संक्रमण के कारण जहां शहर में कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए थे। इसके बावजूद भारतीय जनता पार्टी ने सेक्टर-38 के तिकोना पार्क में हाई मास्क लाइट के उद्घाटन के नाम पर लोगों की भीड़ जमा कर कोरोना  संक्रमण के नियमों की धज्जियां उड़ाई गई थी। इस कार्यक्रम में भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद सहित अन्य नेता भी मौजूद थे। इस दौरान स्थानीय निवासियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया था। जब कि मौजूदा समय में पूरे शहर में धारा 144 लागू है। लेकिन सत्ताधारी पार्टी के कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं।

error: Content can\\\'t be selected!!