2 लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोप में सिपाही के विरुद्ध केस दर्ज

CHANDIGARH, 21 SEPTEMBER: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने बुधवार को भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के दौरान एस. एस. पी दफ़्तर फिऱोज़पुर की स्पैशल ब्रांच में तैनात सिपाही इन्द्रजीत सिंह (नंबर 237/ फिरोजपुर) के विरुद्ध 2 लाख रुपए की रिश्वत लेने और 5 लाख रुपए और रिश्वत की मांगने के दोषों के अधीन भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है। 

यह जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता जनक राज निवासी गाँव पंजे की उताड़, जि़ला फिऱोज़पुर की तरफ से भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन पर दर्ज करवाई शिकायत के आधार पर तैयार की जांच रिपोर्ट के बाद दोषी सिपाही इन्द्रजीत सिंह के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 7 के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। इस सम्बन्धी विजीलैंस के थाना फिऱोज़पुर में एफ. आई. आर. दर्ज कर ली गई है।  इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने अपनी ऑनलाईन शिकायत में दोष लगाया है कि उक्त सिपाही उसे चंडीगढ़ के लिए बनी शराब रखने के डरावा के द्वारा झूठा मुकदमा दर्ज करने की धमकी देकर रिश्वत माँग रहा था। शिकायतकर्ता ने बताया कि मुलजिम सिपाही इस सम्बन्धी पहले भी 2 लाख रुपए ले चुका है और रिश्वत के तौर पर 5 लाख रुपए और माँग रहा है, जिससे उसने फ़ोन पर बातचीत भी रिकार्ड कर ली है। विजीलैंस ब्यूरो ने इस मामले सम्बन्धी केस दर्ज करने के उपरांत आगे कार्यवाही आरंभ कर दी है।

error: Content can\\\'t be selected!!