हरे कृष्ण हरे राम के संकीर्तन से गूंजा चंडीगढ़, गौड़ीय मठ ने भव्य रथयात्रा निकाली

CHANDIGARH, 1 APRIL: श्री चैतन्य गौड़ीय मठ सेक्टर 20 चंडीगढ़ द्वारा आयोजित भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु एवं श्री श्री राधा माधव जी की रथ यात्रा आज श्री चैतन्य गौड़ीय मठ संस्थान के अंतरराष्ट्रीय आचार्यश्री त्रिदंडी स्वामी भक्ति विचार विष्णु महाराज जी के नेतृत्व में बड़े हर्षोल्लास धूमधाम, बैंड-बाजे, ढोल-नगाड़े, फूलों की वर्षा के साथ निकाली गई। 

मठ के प्रवक्ता जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि यात्रा के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध उद्योगपति राजीव जिंदल ने जैसे ही हरी झंडी दिखाकर फ्लैग ऑफ किया, भक्तों ने झूम-झूम कर जयकारों के नारों के साथ भगवान के रथ को रस्सी खींचना शुरू कर दिया। रथ पर सवार श्री चैतन्य महाप्रभु एवं श्री श्री राधा माधव जी को आकर्षित पोशाक एवं विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन अर्पित किए गए। भक्तों ने अपने प्रिय भगवान के रथ के आगे नारियल फोड़े एवं फूलों की राह बनाई। 

जगह-जगह पर प्रत्येक मार्केट कमेटियों द्वारा भगवान के रथ का अभिनंदन किया गया व शीतल जल एवं प्रसाद बांटा गया। यात्रा में लगभग 5 हजार से भी अधिक भक्तों ने भाग लिया। बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों सब ने भगवान के रथ के आगे नृत्य संकीर्तन का खूब आनंद प्राप्त किया। यात्रा सेक्टर 20 स्थित मठ मंदिर से प्रारंभ होकर सेक्टर 21 अरोमा चौक, सेक्टर 17 बस स्टैंड, सेक्टर 18 मार्केट, सेक्टर 19 मार्केट से होते हुए वापिस मठ में वापिस पहुंची जहां पर हजारों लोगों के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई थी। 

भक्तों ने स्वादिष्ट व्यंजन प्रसाद का आनंद प्राप्त किया। यात्रा का मुख्य आकर्षण श्री स्वामीभक्ति बल्लभ तीर्थ  गोस्वामी महाराज जी के बड़े-बड़े कटआउट इंटरनेशनल जन्म शताब्दी महोत्सव मनाने के लिए प्रदर्शित किए गए थे। गौरतलब है कि श्री चैतन्य गौड़ीय मठ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने आचार्य का जन्म शताब्दी महोत्सव बड़े स्तर पर विश्व भर में मनाने जा रहा है।

error: Content can\\\'t be selected!!