नाट्योत्सव में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा, हासिल किए इनाम

CHANDIGARH: समभंग स्वामी रामतीर्थ कल्चरल एजूकेशनल तथा एचएम सोसायटी की तरफ से नाट्योत्सव का पुरस्कार वितरण समारोह गांधी स्मारक भवन सैक्टर-16 चंडीगढ़ में आयोजित किया गया। इस नाट्योत्सव में भाग लेने के लिए चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली के विभिन्न स्कूलों की टीमों ने सेहत, कन्या भ्रूण हत्या, नशे की लत आदि विषयों पर अपनी प्रस्तुति मिमिक्री और हिस्टरोनिकस कैटेगरी में आनलाइन दर्ज करवाई।

विजेता बच्चे मुख्य अतिथि डा. देवराज त्यागी व अन्य अतिथियों के साथ।

डा. देवराज त्यागी ने बांटे विजेता बच्चों को इनाम

पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ प्रसिद्ध गायक सोमेश ने सरस्वती वंदना गाकर किया। तत्पश्चात समभंग के प्रेजिडेंट सोमेश और जनरल सेक्रेटरी अमरज्योति ने मुख्य अतिथि, जज और दर्शकों का स्वागत किया। आने वाले सभी लोगों से उन्होंने वादा किया कि भविष्य में भी वह इस प्रकार के प्रोग्राम आयोजित करते रहेंगे और नए कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करते रहेंगे। समारोेह के मुख्य अतिथि डा. देवराज त्यागी निदेशक गांधी स्मारक निधि ने विजेता बच्चों को इनाम बांटे। उन्होंने हिस्सा लेने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वह आगे भी इस तरह के कार्यक्रमों में हिस्सा लेते रहें।

मंच का संचालन श्रीमती अमर ज्योति शर्मा ने बड़े मनमोहक तरीके से किया और इस कार्यक्रम के जज सुनील जोशी, एपीजे कालेज जालंधर और जगजीत सरीन न्यू चंडीगढ़ ने हर एक प्रविष्टि का बड़ा सूक्ष्म अवलोकन करके विजेताओं का चयन किया।

विजेता प्रतिभागी

  • जूनियर कैटेगरी-मिमिक्री-पहला इनाम-रिशान, डीएवी पब्लिक स्कूल सैक्टर 39-डी चंडीगढ़
  • हिस्टरोनिकस कैटेगरी-पहला इनाम-दुर्वा, डीएवी पब्लिक स्कूल सैक्टर 39-डी चंडीगढ़
  • दूसरा इनाम-अनहद, आशियाना पब्लिक स्कूल सैक्टर-46 चंडीगढ़
  • तीसरा इनाम-ध्वनि, भवन विद्यालय, सैक्टर-15, पंचकूला
  • सीनियर कैटेगरी-मिमिक्री-पहला इनाम- श्रेष्ठा, डीएवी पब्लिक स्कूल सैक्टर-8 चंडीगढ़
  • दूसरा इनाम-सिमरन राजकीय माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सैक्टर 8-बी चंडीगढ़
  • हिस्टरोनिकस कैटेगरी-पहला इनाम- रूशिल, भवन विद्यालय, सैक्टर-15 पंचकूला
  • दूसरा इनाम- अमरिता, राजकीाय माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल (टीएम) सैक्टर-26 चंडीगढ़
  • तीसरा इनाम-लक्ष्य, डीएवी पब्लिक स्कूल सैक्टर-8 चंडीगढ़
ये भी पढ़ेंः आपकी गाड़ी के दस्तावेजों की वैधता हो गई खत्म तो आपके लिए है राहत की यह खबर

error: Content can\\\'t be selected!!