गांधी स्मारक भवन में मनाया गया ‘क्लीन हैंड-सेव लाइफ’ सप्ताह

CHANDIGARH: गांधी स्मारक भवन सैक्टर-16 चंडीगढ़ में कोविड-19 सम्बन्धी बीमारी से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। इंपेक्ट आर्गेनाइजेशन के आईसी अमनदीप सिंह ने लोगों से कोरोना महामारी से बचाव के लिए सावधानी बरतने की अपील की।

उन्होंने लोगों से मास्क, हाथों को सेेनेटाइज और सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखने की अपील की।  इस अवसर पर गांधी स्मारक भवन के निदेशक डा. देवराज त्यागी ने बताया कि पी.जी.आई. द्वारा 5 से 12 मई तक ‘क्लीन हैंड-सेव लाइफ’ सप्ताह मनाया जा रहा है। हम सबको अपने हाथ बार-बार साफ करने हैं, ताकि कहीं से भी विषाणु प्रवेश न कर जाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कोरोना हो भी जाए जो घबराना नहीं है तथा अपने विचार सकारात्मक रखने हैं। कार्यक्रम में गुरप्रीत, अमित, डा. रमेश, डा. पूनम, महेन्द्र आदि ने भाग लिया।

error: Content can\\\'t be selected!!