चंडीगढ़ में डिजिटल सदस्यता अभियान के लिए कांग्रेस ने गठित की कमेटी, पूर्व मेयर कमलेश बनारसीदास को बनाया प्रमुख

CHANDIGARH, 7 MARCH: चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की एक मीटिंग सेक्टर-35 स्थित कांग्रेस भवन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चावला की अध्यक्षता में हुई। इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल, पार्टी की नेशनल इलेक्शन कमेटी के एपीआरओ खिलाड़ी लाल बैरवा, उनके सहयोगी कपिल शर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए और पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर विचार-विमर्श किया गया।

मीटिंग में खिलाड़ी लाल बैरवा ने आदेश दिया कि इस बार कांग्रेस कमेटी ने यह शुरुआत की है कि सदस्यता अभियान डिजिटल भी होगा। इसके लिए चंडीगढ़ में एक कमेटी का गठन हुआ, जिसमें कमलेश बनारसीदास पूर्व महापौर को चीफ एनरोलर ऑफिसर डिजिटल चंडीगढ़ कांग्रेस कमेटी नियुक्त किया गया। इसके साथ ही प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती दीपा दुबे, सतीश कैंथ पूर्व पार्षद, अच्छे लाल गौड़ जनरल सेक्रेटरी प्रदेश कांग्रेस कमेटी, विनोद शर्मा जनरल सेक्रेटरी, राजीव शर्मा प्रदेश सचिव, गुरप्रीत गाबी पार्षद को इस कमेटी में सदस्य बनाया गया। मीटिंग में यह निर्णय भी लिया गया कि हर वार्ड से डिजिटल सदस्य अभियान के लिए नाम मांगे जाएंगे और 14 मार्च को डिजिटल सदस्यता अभियान के लिए उनकी ट्रेनिंग करवाई जाएगी।

error: Content can\\\'t be selected!!