चंडीगढ़ में 18 मई को सुबह 5 बजे तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, 6 से 9 बजे तक कर सकते हैं मॉर्निंग वॉक

CHANDIGARH: चंडीगढ़ में कोरोना कर्फ्यू (लॉकडाउन) एक सप्ताह और यानी 18 मई तक बढ़ा दिया गया है। पहले यह लॉकडाउन 4 मई से 11 मई तक लगाया गया था। लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय प्रशासक वीपी सिंह बदनौर की अध्यक्षता में आज हुई कोविड वार रूम की मीटिंग के दौरान शहर में कोरोना के ताजा हालात की समीक्षा के बाद लिया गया।

बैठक के बाद मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार कोरोना कर्फ्यू (लॉकडाउन), जिसे मौजूदा कोरोना हालात को देखते हुए एक सप्ताह के लिए बढ़ाया गया है, के दौरान ग़ैर जरूरी सामान की दुकानें बंद रहेंगी। दिन के समय लोगों के आवागमन को मंजूरी रहेगी। शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।

निर्णय लिया गया है कि चंडीगढ़ में कोरोना कर्फ्यू के दौरान मॉर्निंग वॉकर सुबह 6 से 9 बजे के बीच निकल सकते हैं लेकिन सुखना लेक बंद रहेगी। शादी में DC की लिखित मंजूरी के बाद केवल 20 लोग शामिल हो सकते हैं। अंतिम संस्कार के लिए मंजूरी लेने की आवश्यकता नहीं है लेकिन इसमें 10 लोग ही शामिल हो सकते हैं। कोरोना कर्फ्यू (लॉकडाउन) के नए आदेश कल सुबह 5 बजे से 18 मई को सुबह 5 बजे तक लागू रहेंगे।

error: Content can\\\'t be selected!!