बेटी एंड शिक्षा फाउंडेशन के इकोनॉमिकली विकर वीमेन ड्राइविंग स्किल इनिशिएटिव को निगम कमिश्नर यादव ने किया फ्लैग ऑफ

CHANDIGARH: सिडबी स्पांसर्ड बेटी एंड शिक्षा फाउंडेशन के इकोनॉमिकली विकर वीमेन ड्राइविंग स्किल इनिशिएटिव को निगम कमिश्नर यादव ने होटल एरोमा में  फ्लैग ऑफ किया।

राहुल प्रियदर्शी जनरल मैनेजर सिडबी  ने  उपस्थित महिलाओं की हौसलाफजाई करते हुए कहा कि  हम पूरे भारत वर्ष में महिलाओं को प्रशिक्षित करने के इरादे से आज का यह इनिशिएटिव शुरू कर रहे है, यह बदलते समय की आवश्यकता है कि महिलाएं स्किल डेवलपमेंट द्वारा  खुद अपना जीवनयापन कर पाएं व हर तरह के अवसरों का लाभ उठा कर अपना जीवन सुखद बना पाए।

आज के लॉन्च इनिशिएटिव में सुमन सिंह ए जी एम सिडबी ,सरताज लाम्बा मेम्बर बी एंड एस फाउंडेशन व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। ड्राइविंग की क्लासेस पूर्व हवलदार हरभजन सिंह ने के नेतृत्व में शुरू होंगी।सरताज लांबा ने कहा कि मैं ईश्वर की शुक्रगुजार हूं कि मैं एक महिला हूँ व पुरूष प्रधान समाज में समाज के उत्थान में थोड़ा बहुत योगदान दे पा रही हूं ताकि महिलाओं को एक मुकाम तक ले जाऊं

error: Content can\\\'t be selected!!