COVID-19: पंजाब में शहरी इलाके और महिलाएं अधिक प्रभावित, लुधियाना टॉप पर

दूसरे सीरो सर्वे में 24.19 प्रतिशत जनसंख्या पॉजिटिव मिली, 96 फीसदी लोग लक्षण रहित मिले

CHANDIGARH: राज्य के 12 जिलों में करवाए गए दूसरे सीरो सर्वे के मुताबिक पंजाब की कुल आबादी में से 24.19 प्रतिशत जनसंख्या कोरोना पॉजिटिव हो चुकी है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की अध्यक्षता में आज हुई उच्च स्तरीय मीटिंग के दौरान स्वास्थ्य सचिव हुस्न लाल ने चुनिंदा जिलों और आबादी में किए गए सर्वे के नतीजे सांझे करते हुए बताया कि कुल 4678 लोगों के साथ बातचीत की गई और उनके खून के नमूने लिए गए। इनमें से 1201 व्यक्ति आई.जी.जी. रिएक्टिव (एंटीबॉडी) पाए गए जिनमें से सिर्फ  4.03 प्रतिशत में लक्षण पाए गए, जबकि 95.9 प्रतिशत लक्षणों से रहित मिले।

शहरी इलाकों में 30.5 प्रतिशत पॉजिटिव दर, जबकि ग्रामीण इलाकों में 21.0 प्रतिशत पॉजिटिव दर पाई गई। लुधियाना में इसका सबसे अधिक नुक्सान हुआ, जिसकी कुल पॉजिटिव दर 54.6 प्रतिशत पाई गई, जबकि शहरी क्षेत्रों में यह दर 71.7 प्रतिशत पाई गई। इसके बाद फिरोजपुर, जालंधर और एस.ए.एस. नगर (मोहाली) अधिक प्रभावित मिले। शहरी और ग्रामीण इलाकों में महिलाओं में कोरोना पॉजिटिव दर अधिक पाई गई है। प्रत्येक जिले को 400 नमूने इकट्ठा करने का जिम्मा सौंपा गया था, जिनमें से 200 नमूने ग्रामीण इलाकों से, जबकि 200 शहरी इलाकों से लिए गए थे।

Read Also: Panjab University exteded the last date for receipt of admission form for Ph.D courses

error: Content can\\\'t be selected!!