हरियाणा में दोबारा सभी स्कूल खोलने का फैसला, जानिए कब से और किन कक्षाओं के लिए खुलेंगे स्कूल

CHANDIGARH: हरियाणा सरकार ने राज्य में 14 दिसम्बर से सरकारी व प्राइवेट स्कूल दोबारा खोलने का फैसला किया है। यह निर्णय बुधवार को शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में कोविड-19 के हालात की समीक्षा के बाद लिया गया। इसी के साथ सभी स्कूल प्रमुखों को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि वह कोविड-19 से बचाव की गाइडलाइंस का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें।

गौरतलब है कि लंबे लॉकडाउन के बाद स्कूल खोले जाने के बाद बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों के कोरोना संक्रमित होने की सूचनाएं मिलने पर हरियाणा सरकार ने 30 नवम्बर तक सभी सरकारी व निजी स्कूल बंद कर दिए थे। इसके बाद 10 दिसम्बर तक छुट्टियां बढ़ा दी थीं। अब फैसला किया गया है कि 14 दिसम्बर से केवल 10वीं तथा 12वीं कक्षा के स्टूडैंट्स के लिए स्कूल खोले जाएंगे। इन क्लासों में पढ़ने वाले बच्चों को भी स्कूल बुलाने से पहले उनके पेरेंट्स की सहमति जरूरी होगी। स्कूल परिसरों को पूरी तरह सेनेटाइज करने का भी निर्देश स्कूल प्रमुखों को दिया गया है।बाकी क्लासों के स्टूडैंट्स के लिए स्कूल अभी बंद ही रहेंगे। 9वीं तथा 11वीं के स्टूडैंट्स के लिए भी अगले आदेश तक स्कूल नहीं खुलेंगे।

Read Also: PU extended last date for receipt of admission form for Ph.D./M.Phil courses

error: Content can\\\'t be selected!!