हरियाणा में डीएलएड की परीक्षाएं 11 जनवरी से

CHANDIGARH: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से सम्बद्ध डी.एल.एड. (डिप्लोमा इन एजुकेशन) प्रवेश-वर्ष 2019 के प्रथम व द्वितीय वर्ष (रि-अपीयर) एवं प्रवेश-वर्ष 2020 प्रथम वर्ष (रि-अपीयर) की परीक्षाएं 11 जनवरी, 2022 से आरम्भ होंगी। पात्र छात्र-अध्यापकों के प्रवेश-पत्र (एडमिट कार्ड) संस्था की लॉग-इन आई0डी0 पर 31 दिसम्बर, 2021 से उपलब्ध होंगे।

यह जानकारी देते हुए बोडज़् अध्यक्ष प्रो0 जगबीर सिंह ने बताया कि सभी छात्र-अध्यापकों के प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक से सम्बन्धित संस्था अपना यूजर आईडी पासवर्डं प्रयोग कर डाउनलोड कर सकती हैं। सम्बन्धित छात्र-अध्यापक अपने प्रवेश-पत्र बारे संस्था से सम्पर्कं करें।

बोर्डं अध्यक्ष ने बताया कि छात्र-अध्यापक प्रवेश पत्र (एडमिट कार्डं) पर दर्शांए गए महत्वपूर्णं निदेर्शों को ध्यान से पढक़र/समझकर उनकी पालन करना सुनिश्चित करें। संस्था के मुखिया व छात्र-अध्यापक इस बारे विशेष ध्यान रखें कि प्रवेश-पत्र का रंगीन प्रिंट ए-4 साईज पेपर पर फोटो के साथ लिया जाना अनिवार्य है।

उन्होंने बताया कि रंगीन प्रवेश पत्र का प्रिंट लेने उपरान्त छात्र-अध्यापक अपने विवरण, फोटो व हस्ताक्षर की भली-भाँति जांच लें, यदि विवरणों में कोई त्रुटि है तो नियमानुसार मूल दस्तावेज एवं शुद्धि शुल्क सहित बोर्ड कार्यालय में जमा करवाते हुए परीक्षा आरम्भ होने से पूर्व शुद्धि करवा सकते हैं। परीक्षा समाप्ति उपरांत फोटो व हस्ताक्षर इत्यादि सम्बन्धी त्रुटि ठीक नहीं की जायेगी।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि ऐसे नेत्रहीन/अशक्त/दृष्टिबाधित/अक्षम छात्र-अध्यापक जिनकी अशक्तता 40 प्रतिशत या इससे अधिक मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा चिकित्सा प्रमाण-पत्र में प्रमाणित की गई है, व लिखने में असमथज़् है तथा लेखक की सुविधा लेना चाहते हैं, तो कॉलेज/शिक्षण संस्थान के प्राचार्य/प्रतिनिधि द्वारा दिव्यांग छात्र-अध्यापक के लिए लेखक के मूल एवं सत्यापित दस्तावेजो/प्रलेखों जैसे शैक्षणिक योग्यता, दो नवीनतम फोटो (सत्यापित), फोटो आई0डी0 आधार कार्ड, पत्राचार व स्थाई पता सहित परीक्षा से पूर्व लेखक की स्वीकृति बोर्ड मुख्यालय, विशेष परीक्षा शाखा से लेना अनिवार्य है।

उन्होंने बताया कि जिस छात्र को लेखक के रूप में लिया जाना है, उसकी आयु परीक्षा में प्रविष्ट होने वाले छात्र-अध्यापक से कम हो एवं शैक्षणिक योग्यता वरिष्ठ माध्यमिक (10+2) से अधिक न हो। बोर्ड कार्यालय की स्वीकृति के बिना छात्र-अध्यापक के लेखक को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

बोर्ड उपाध्यक्ष ने बताया कि संस्थान/कॉलेज के प्राचार्य/मुखिया इस बात के लिए पूर्ण रूप से उत्तरदायी होगें कि ऐसे सभी छात्र-अध्यापक जो निर्धारित विनियम/नियमों अनुसार परीक्षा हेतु योग्य/पात्र नहीं हैं, उनके अनुक्रमांक जारी न किए जाए। ऐसे मामलों के छात्र-अध्यापकों के अनुक्रमांक कॉलेज/संस्थान के मुखिया द्वारा रिपोर्ट सहित बोर्ड कार्यालय को परीक्षा शुरू होने से पूर्व हर अवस्था में वापिस भेजे जाने हैं।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त, बाह्य प्रायोगिक परीक्षा सम्बन्धित जिले की डाइट एवं आन्तरिक प्रायोगिक परीक्षा सम्बन्धित शिक्षण संस्थानों में 05 जनवरी से 10 जनवरी, 2022 तक संचालित करवाई जाएंगी। सम्बन्धित डाइट व शिक्षण संस्थान आन्तरिक एवं बाह्य प्रायोगिक मूल्यांकन व एसआईपी के अंक ऑनलाइन भरने हेतु 05 जनवरी से बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर विजिट करें।

उन्होंने बताया कि अंतिम तिथि उपरांत आंतरिक प्रायोगिक मूल्यांकन की अंक सूचियां 500 रुपये प्रति छात्र-अध्यापक या अधिकतम 5000 रुपये प्रति शिक्षण संस्थान जुमार्नें के साथ ही स्वीकार की जाएंगी। किसी शिक्षण संस्थान को निर्धांरित तिथि तक आन्तरिक एवं बाह्य प्रायोगिक मूल्यांकन व एसआईपी के अंक भरने में तकनीकी कारणों से कठिनाई आती है तो इसके निवारण हेतु ई-मेल onlineded2021@gmail.com एवं dledexam2017@gmail.com व दूरभाष नम्बर 01664-254300, 254309 पर सम्पर्कं कर सकते है।   

उन्होंने आगे बताया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत सभी छात्र-अध्यापक सरकार द्वारा जारी हिदायतों की पालन करते हुए परीक्षा केन्द्र पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें व मास्क जरूर लगाएं।  इसके अतिरिक्त, सभी छात्र-अध्यापक को यह भी निर्देंश दिए जाते हैं कि परीक्षा केन्द्र पर पंहुचे से पूर्वं महामारी से बचाव का टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें।

error: Content can\\\'t be selected!!