पंजाब यूनिवर्सिटी के रिटायर्ड कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल सत्यपाल जैन से मिला

CHANDIGARH, 9 APRIL: पंजाब यूनिवर्सिटी के उन रिटायर्ड कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल ने आज भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं चंडीगढ़ के पूर्व सांसद, एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया व पंजाब विश्वविद्यालय की सीनेट के सबसे वरिष्ठ सदस्य सत्यपाल जैन से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की तथा उन्हें एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें मांग की गई है कि यूनिवर्सिटी के उन कर्मचारियों को भी पेंशन स्कीम में शामिल किया जाए, जो किसी कारण से कुछ वर्ष पहले अपनी ऑप्शन नहीं दे पाए थे।

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व लाजपत राय ने किया तथा इसमें प्रो. वेद प्रकाश, महिन्द्र पाल, प्रकाश शर्मा, श्रीमती कुलदीप कौर, सोमनाथ, कांशीनाथ आदि शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने जैन को बताया कि लगभग 400 कर्मचारी इस समय पेंशन स्कीम में आना चाहते हैं। इस सम्बंध में पंजाब विश्वविद्यालय की एक कमेटी भी अपनी सिफारिश कर चुकी है परंतु कोरोना के कारण इस विषय पर सिंडीकेट एवं सीनेट में चर्चा नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि इन कर्मचारियों को पेंशन स्कीम में शामिल करने से यूनिवर्सिटी पर कोई अधिक आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा। जैन ने उनकी बात ध्यान से सुनी तथा उन्हें विश्वास दिलाया कि वह इस संबंध में पंजाब विश्वविद्यालय के अधिकारियों से बात करेंगे।

error: Content can\\\'t be selected!!