डोर-टू-डोर गारबेज कलैक्शनः पहली-दूसरी मंजिल तक नहीं जाते कूड़ा उठाने वाले, पार्षद देवशाली ने लिखा मेयर व कमिश्नर को पत्र

CHANDIGARH: शहर के वार्ड-20 से भाजपा पार्षद शक्ति प्रकाश देवशाली ने महापौर और नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखकर घरों से कूड़ा उठाने के कार्य में सुधार करने और प्रथम व द्वितीय तल पर स्थित घरों तक कूड़ा उठाने वालों को भेजने का आग्रह किया है। 

गाड़ियां एक स्थान पर खड़ी कर कहा जाता है कूड़ा डालने के लिए

पत्र में शक्ति प्रकाश देवशाली ने कहा कि नगर निगम चंडीगढ़ हमारे शहर की स्वच्छता बनाए रखने हेतु प्रयासरत है और इसके लिए समय-समय पर आवश्यक सुधार भी किए जाते रहे हैं।  ऐसे ही सुधारों में से एक घरों से गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग उठाने हेतु सरकारी गाड़ियों का प्रयोग है। देवशाली ने कहा कि इन गाड़ियों के साथ जो कर्मचारी कूड़ा उठाने के लिए जाते हैं, वे घरों के प्रथम और द्वितीय तल पर नहीं जा रहे हैं।  गाड़िया मोहल्ले में एक स्थान पर खड़ी हो जाती हैं और निवासियों को गाड़ी में कूड़ा डालने के लिए कहा जा रहा है, इस प्रकार की शिकायतें शहर के विभिन्न भागों से निरन्तर प्राप्त हो रही हैं। 

घरों में ही रह जाता है कूड़ा

उन्होंने कहा कि जब चंडीगढ़ नगर निगम ने घरों से कूड़ा उठाने का शुल्क तय किया था, उस समय भूतल से प्रथम-तल और द्वितीय-तल का शुल्क इसलिए अधिक तय किया गया था, क्योंकि कूड़ा उठाने वाले दोनों तल पर जाते थे।  उन्होंने कहा कि शहर में बहुत से ऐसे मकान हैं जिनमें बच्चे और युवा घरों से प्रातः ही चले जाते हैं और केवल बुजुर्ग घरों में रह जाते हैं।  ऐसे घरों से बुजुर्गों को दो मंजिल सीढ़ियां उतर कर कूड़ा डालने और पुनः सीढ़ियां चढ़कर ऊपर जाने में अत्यंत कठिनाई होती है। परिणामस्वरूप कई-कई दिनों तक कूड़ा घरों में ही पड़ा रहता है।  इसके अतिरिक्त गाड़ी मोहल्ले में एक स्थान पर खड़ी होने के कारण कई बार ऊपर मंजिल पर रहने वाले लोगों को ज्ञात ही नहीं होता कि गाड़ी कब आई और कब चली गई।

अधिकारी करें औचक निरीक्षण

देवशाली ने कहा कि नगर निगम अधिकारियों का यह दायित्व बनता है कि वे यह सुनिश्चित करें कि कूड़ा उठाने वाली गाड़ी के साथ जाने वाले कर्मचारी पूर्व की भांति प्रथम-तल और द्वितीय-तल तक जाकर घरों से कूड़ा उठाएं और समय-समय पर औचक निरीक्षण कर इस प्रक्रिया को सुनिश्चित किया जाए।  तभी शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के हमारे प्रयास सार्थक सिद्ध होंगे।  

error: Content can\\\'t be selected!!