शिक्षा विभाग की तरफ से दिव्यांग कर्मचारियों को दीक्षा एप की ट्रेनिंग से छूट देने का फैसला

CHANDIGARH: पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला की हिदायतों पर स्कूल शिक्षा विभाग ने दिव्यांग कर्मचारियों को दीक्षा एप की ट्रेनिंग से छूट देने का फ़ैसला किया है।

यह जानकारी देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि कोविड -19 महामारी संबंधी दीक्षा प्लेटफार्म पर संगठित सरकारी ऑन लाईन ट्रेनिंग (आई.जी.ओ.टी.) सम्बन्धी परसोनल विभाग की तरफ से हिदायतें जारी की गई थीं। इसमें समूह विभागों के अग्रिम पंक्ति के स्टाफ को आई.जी.ओ.टी. प्लेटफार्म के द्वारा ऑन लाईन ट्रेनिंग कोर्स मुकम्मल करने के लिए लिखा गया था।

प्रोग्रेसिव फेडरेशन फॉर की ब्लाइंड की तरफ से दिए गए माँग पत्र के सम्बन्ध में शिक्षा विभाग ने नेत्रहीन कर्मचारियों की मुश्किलों को ध्यान में रखते हुए दीक्षा एप प्रशिक्षण से छूट देने का ऐलान किया है।

error: Content can\\\'t be selected!!