सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान श्याम लाल घावरी के खिलाफ खुली शिकायतों की फाइल, निगम ने 15 दिन में मांगा जवाब

CHANDIGARH: चंडीगढ़ नगर निगम प्रशासन ने सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान श्यामलाल घावरी को कथित शौचालय घोटाले में चार्जशीट किया है। उन्हें इसमें जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है।

इस मामले में शिकायतकर्ता सुलेन्द्र कुमार ने बताया कि नगर निगम में काफी लंबे समय से यह फाइल दबी हुई थी लेकिन अब इंसाफ की उम्मीद जगी है। उन्होंने बताया कि चार्जशीट में श्यामलाल घावरी को 15 दिन का समय जवाब देने के लिए दिया गया है। शिकायतकर्ता सुलेन्द्र कुमार का कहना है कि उन्होंने विजिलेंस चंडीगढ़ में भी शिकायत दी हुई है, जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। विजिलेंस अधिकारी भी ढुलमुल रवैया अपना रहे हैं। सुलेन्द्र कुमार ने कहा कि सरकारी कर्मचारी अधिनियम के तहत श्यामलाल घावरी कोई भी प्राइवेट बिजनेस नहीं कर सकते लेकिन उन्होंने उसका उल्लंघन किया। शिकायतकर्ता का कहना है कि उन्होंने इसके सारे सबूत नगर निगम अधिकारियों के सामने पेश कर दिए थे। उसी के बाद श्यामलाल घावरी को चार्जशीट किया गया है।

error: Content can\\\'t be selected!!