आखिरकार चंडीगढ़ प्रशासन ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, प्रशासक कल जनप्रतिनिधियों के साथ करेंगे कोरोना की रोकथाम पर चर्चा

CHANDIGARH: चंडीगढ़ प्रशासन ने शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर हालात को काबू में करने के उपायों पर विचार-विमर्श के लिए आखिरकार सर्वदलीय मीटिंग बुला ली है। यह मीटिंग कल सुबह 11 बजे प्रशासक वीपी सिंह बदनौर की अध्यक्षता में होगी। इसके लिए प्रशासक की ओर से सभी पार्टियों को मैसेज भेज दिया गया है। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता चंद्रमुखी शर्मा ने यह मीटिंग बुलाने के लिए प्रशासक का धन्यवाद व्यक्त किया है।

गौरतलब है कि चंडीगढ़ में कोरोना के बिगड़े हालात के बाद जब प्रशासन ने शहर में वीकेंड कफ्र्यू और उसके बाद रामनवमी पर एक दिन का लॉकडाउन लगाया तो व्यापारियों समेत तमाम वर्गों के अलावा राजनीतिक दलों ने भी इसका विरोध किया था और ऐसे निर्णय लेने से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाकर जनप्रतिनिधियों से विचार-विमर्श करने की मांग की थी।

सर्वदलीय मीटिंग के बाद प्रशासक बीपी सिंह बदनोर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान प्रशासक शहर में कोरोना की रोकथाम को लेकर कुछ बड़े निर्णयों की घोषणा कर सकते हैं।

error: Content can\\\'t be selected!!