महर्षि दयानंद सरस्वती के 198वें जन्म दिवस पर हुआ भव्य कार्यक्रम, चंडीगढ़ में निकाली शोभायात्रा

CHANDIGARH, 26 FEBRUARY: आर्य समाज के संस्थापक महान विचारक महर्षि दयानंद सरस्वती के 198वें जन्म दिवस के उपलक्ष में केंद्रीय आर्य महासभा द्वारा आर्य समाज मंदिर सेक्टर 7-बी चंडीगढ़ में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा शोभायात्रा निकाली गई।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य, हिमाचल के सह प्रभारी व चंडीगढ़ भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया।

ध्वजारोहण के बाद संजय टण्डन ने केसरी ध्वज फहरा कर शोभायात्रा का शुभारंभ करवाया। सभा के अध्यक्ष रविंद्र तलवार के साथ शोभा यात्रा की अगवानी की।

शोभायात्रा सेक्टर-7 स्थित आर्य समाज भवन से शुरू होकर विभिन्न रास्तों से गुजरते हुए आर्य समाज सेक्टर 19 में संपन्न हुई।
इस अवसर पर आचार्य शिव कुमार शास्त्री द्वारा यज्ञ करवाया गया था पंडित कुलदीप चंद आर्य द्वारा भक्ति मय भजनो की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम व शोभायात्रा में चंडीगढ़ पंचकूला मोहाली ट्राईसिटी की सभी आर्य समाज संस्थाओं के प्रमुख व प्रधानाचार्य भी उपस्थित रहे।

error: Content can\\\'t be selected!!