केवल कृषि कानूनों की वापसी का विषय होता तो वार्ताओं का क्रम खत्म हो चुका होता: मनोहर लाल

अमित शाह से मिले हरियाणा के सीएम, बातचीत से ही किसान आंदोलन के हल का भरोसा जताया

CHANDIGARH/NEW DELHI: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आशा व्यक्त की है कि कृषि सुधार अधिनियमों से संबधित विभिन्न किसान संगठनों की मांगों के संदर्भ में वार्ताओं के माध्यम से ही कोई हल निकलेगा ।  

उन्होंने कहा कि जब एक साथ काफी सारे विषयों को लेकर वार्ताओं का क्रम चला है तो निश्चित ही हल निकलने की आशाएं प्रबल हुई हैं, तभी आगामी वार्ता का कार्यक्रम तय हुआ है। मनोहर लाल आज नई दिल्ली में सायंकाल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के उपरांत मीडिया से बातचीत कर रहे थे। मनोहर लाल ने कहा कि वार्ताओं के माध्यम से अवश्य ही समाधान की ओर बढ़ा गया है। तीन कृषि सुधार अधिनियमों के अतिरिक्त और भी काफी विषय व प्रावधान हैं, जिन पर चर्चाएं चली हुई हैं।

तीनों कृषि सुधार अधिनियमों को वापस लेने की किसान संगठनों की मांग के संदर्भ में पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्न पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि मात्र यही विषय होता तो वार्ताओं का क्रम पहले ही समाप्त हो चुका होता। वार्ताओं का क्रम सतत रूप से बना हुआ है और अवश्य ही हल निकलेगा।

error: Content can\\\'t be selected!!