हरियाणा बोर्ड: सैकेंडरी व सीनियर सैकेंडरी कम्पार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी

CHANDIGARH: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड,भिवानी द्वारा सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) कक्षाओं के लिए दिए गए ‘विशेष अवसर’ की एक दिवसीय कम्पार्टमेंट परीक्षा, जो गत 19 जनवरी, 2021 को करवाई गई थी,  उसका परिणाम आज घोषित कर दिया गया है। यह परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वैबसाईट www.bseh.org.in पर देखा जा सकता है।

इस बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि 19 जनवरी को हुई सैकेण्डरी परीक्षा का परिणाम 42.67 प्रतिशत रहा है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 14,955 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 6,381 उत्तीर्ण हुए, इनमें से 8,372 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आई है व 202 परीक्षार्थी अनुतीर्ण रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी की परीक्षा का परिणाम 43.15 फीसदी रहा है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 9,556 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 4,123 उत्तीर्ण हुए, इनमें से 5,063 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आई है व 370 परीक्षार्थी अनुतीर्ण रहे हैं।

उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिका की पुन: जांच/पुनर्मुल्यांकन निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि आज से 20 दिन तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

error: Content can\\\'t be selected!!