हरियाणा सरकार ने 5 IAS व 16 HCS अधिकारियों के तबादला और नियुक्ति आदेश जारी किए

CHANDIGARH: हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से पांच IAS तथा 16 HCS अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किये हैं।

पशुपालन एवं डेयरी विभाग के सचिव तथा आतिथ्य सत्कार विभाग के सचिव व महानिदेशक, विकास यादव को सूक्ष्म सिंचाई प्राधिकरण का मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग का सचिव तथा एचएसएमआईटीसी का प्रबन्ध निदेशक, काडा का प्रशासक, आतिथ्य सत्कार विभाग का सचिव व महानिदेशक लगाया गया है।

नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रही गीता भारती को पशुपालन एवं डेयरी विभाग का सचिव और आपदा एवं प्रबन्धन विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है।

सूक्ष्म सिंचाई प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के विशेष सचिव, एचएसएमआईटीसी के प्रबन्ध निदेशक और काडा के प्रशासक, पंकज को हरियाणा सामाजिक सुरक्षा ट्रस्ट का मुख्य कार्यकारी अधिकारी और हरियाणा मानव संसाधन विभाग का विशेष सचिव लगाया गया है।

एचएसवीपी गुरुग्राम की प्रशासक, शहरी सम्पदा गुरुग्राम की अतिरिक्त निदेशक और नगर निगम गुरुग्राम की अतिरिक्त आयुक्त, जसप्रीत कौर को एचएसवीपी गुरुग्राम का प्रशासक और शहरी सम्पदा गुरुग्राम की अतिरिक्त निदेशक लगाया गया है।

पलवल के अतिरिक्त उपायुक्त, जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, पलवल और डीटीओ एवं सचिव आरटीए, पलवल, उत्तम सिंह को पलवल का अतिरिक्त उपायुक्त, जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, पलवल और जिला नगर आयुक्त, पलवल लगाया गया है।

स्थानांतरित किए गए HCS अधिकारियों में रेवाड़ी की अतिरिक्त उपायुक्त, जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, रेवाड़ी, आशिमा सांगवान को रेवाड़ी की अतिरिक्त उपायुक्त, जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, रेवाड़ी और जिला नगर आयुक्त, रेवाड़ी लगाया गया है।

फरीदाबाद के उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) एवं अतिरिक्त क्लैक्टर, अमित कुमार-1 को एचएसवीपी फरीदाबाद का सम्पदा अधिकारी और जिला परिषद व डीआरडीए, फरीदाबाद का सीईओ लगाया गया है।

नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे विराट को संयुक्त निदेशक (स्थापना), हाऊसिंग फॉर ऑल, हरियाणा-सह-सचिव, हाऊसिंग बोर्ड लगाया गया है।

एचएसवीपी पंचकूला की सम्पदा अधिकारी, ममता को कालका की उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है।

फरीदाबाद (एनआईटी) नगर निगम के संयुक्त आयुक्त प्रशांत को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा जिला परिषद पलवल और डीआरडीए पलवल का सीईओ लगाया गया है।

सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के संयुक्त निदेशक (प्रशासन) और उप सचिव गगनदीप सिंह-1 को खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग का संयुक्त निदेशक (प्रशासन) लगाया गया है।

जिला परिषद, पलवल और डीआरडीए, पलवल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी परमजीत चहल को फरीदाबाद का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है।

रादौर के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) सुरेंद्र पाल को तावड़ू का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है।

महम के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) वेद प्रकाश को जिला परिषद, सिरसा और डीआरडीए, सिरसा का मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है।

कैथल के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) संजय कुमार को उनके वर्तमान कार्याभार के अलावा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, कैथल के संपदा अधिकारी का कार्यभार सौंपा गया है।

नगर निगम, गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त प्रदीप अहलावत-2 को महम का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है।

संयुक्त निदेशक (स्थापना), हाऊसिंग फॉर ऑल, हरियाणा-सह-सचिव, हाऊसिंग बोर्ड डॉ. इन्द्रजीत को रादौर का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है।

सहकारी चीनी मिल, कैथल के प्रबंध निदेशक प्रीतपाल सिंह मोठसरा को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, हिसार का संपदा अधिकारी लगाया गया है।

प्रशासनिक सुधार विभाग के उप सचिव और कालका के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) राकेश संधु को प्रशासनिक सुधार विभाग का उप सचिव और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पंचकूला का संपदा अधिकारी लगाया गया है।

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, कैथल के संपदा अधिकारी मनोज कुमार-2 को हरियाणा रोडवेज, भिवानी का महाप्रबंधक लगाया गया है।

उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के संयुक्त निदेशक (प्रशासन) देवेंद्र शर्मा को सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग का संयुक्त निदेशक (प्रशासन) और उप सचिव लगाया गया है।

error: Content can\\\'t be selected!!