हरियाणा सरकार ने व्यावसायिक स्थलों के लिए ई-नीलामी प्रक्रिया शुरू की

CHANDIGARH: हरियाणा सरकार ने ‘हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड’ के व्यावसायिक स्थलों की नीलामी के मामले में पारदर्शिता बरतने के लिए ई-नीलामी प्रक्रिया शुरू कर दी है, इसके लिए पंजीकरण आरंभ कर दिया गया है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ‘हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड’ के व्यावसायिक स्थलों की फ्री-होल्ड आधार पर खुली नीलामी की जाएगी, इनमें अनाज व सब्जी मंडी सांपला तथा नई फल व सब्जी मंडी अंबाला शहर की ई-नीलामी 14 सितंबर 2021 को, नई अनाज व सब्जी मंडी सीवन तथा अनाज व सब्जी मंडी अंबाला कैंट की ई-नीलामी 15 सितंबर को, अनाज मंडी(बलाना) ईसराना तथा अनाज व सब्जी मंडी कोसली की ई-नीलामी 16 सितंबर को, सब्जी मंडी पानीपत तथा विस्तार नई अनाज मंडी होडल की ई-नीलामी 17 सितंबर को, अनाज व सब्जी मंडी रादौर, सब्जी मंडी जाखल तथा नई अनाज मंडी सोनीपत की ई-नीलामी 21 सितंबर 2021 को होगी। उन्होंने आगे बताया कि ई-नीलामी सुबह 10 बजे शुरू होगी तथा सायं 6 बजे के बाद नीलामी की कोई नई प्रक्रिया शुरू नहीं होगी।

error: Content can\\\'t be selected!!