हरियाणा सरकार ने 13 IAS और एक HCS अधिकारी का किया तबादला

CHANDIGARH, 7 APRIL: हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 13 आईएएस और एक एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किये हैं।

नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे पंकज यादव को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का महानिदेशक और सचिव लगाया गया है।

सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग के महानिदेशक और सचिव विनय सिंह को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के सचिव तथा एचएसएमआईटीसी के प्रबंध निदेशक का कार्यभार सौंपा गया है। 

मुख्यमंत्री की उप प्रधान सचिव आशिमा बराड़ को मुख्यमंत्री का अतिरिक्त प्रधान सचिव- 2 तथा मानव संसाधन विभाग का सचिव लगाया गया है।

हरियाणा बीज विकास निगम, पंचकूला के प्रबंध निदेशक तथा करनाल मंडल, करनाल के आयुक्त और हरियाणा बीज सर्टिफिकेशन एजेंसी के प्रबंध निदेशक संजीव वर्मा को हरियाणा राज्य भंडारण निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक लगाया गया है। साथ ही उन्हें करनाल मंडल, करनाल के आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।

विकास एवं पंचायत विभाग के महानिदेशक और ग्रामीण विकास विभाग के महानिदेशक एवं सचिव रमेश चंद्र बिढाण को कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग का महानिदेशक एवं सचिव तथा हरियाणा बीज विकास निगम, पंचकूला का प्रबंध निदेशक और हरियाणा बीज सर्टिफिकेशन एजेंसी का प्रबंध निदेशक लगाया गया है।

स्मार्ट सिटी फरीदाबाद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी और फरीदाबाद महानगरीय विकास प्राधिकरण, फरीदाबाद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ गरिमा मित्तल को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा फरीदाबाद सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कार्यभार सौंपा गया है।

सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार विभाग के विशेष सचिव एवं निदेशक तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक एवं विशेष सचिव और विशेष सचिव, हरियाणा सचिवालय स्थापना राज नारायण कौशिक को परिवहन आयुक्त, हरियाणा तथा परिवहन विभाग का विशेष सचिव लगाया गया है।

नगर निगम, यमुनानगर के आयुक्त और यमुनानगर के जिला नगर आयुक्त धीरेंद्र खडगटा को विकास एवं पंचायत विभाग का निदेशक तथा ग्रामीण विकास विभाग का निदेशक एवं विशेष सचिव लगाया गया है।

फरीदाबाद सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोनिका गुप्ता को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, रोहतक का प्रशासक और शहरी संपदा, रोहतक का अतिरिक्त निदेशक लगाया गया है।

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, रोहतक के प्रशासक और शहरी संपदा, रोहतक के अतिरिक्त निदेशक मोहम्मद इमरान रजा को फरीदाबाद का अतिरिक्त उपायुक्त- सह- जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी तथा विशेष अधिकारी, एपीजेड, फरीदाबाद लगाया गया है। 

सिरसा की जिला नगर आयुक्त नेहा सिंह को हिसार का अतिरिक्त उपायुक्त- सह- जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, हिसार लगाया गया है।

हिसार के अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटील को रेवाड़ी का अतिरिक्त उपायुक्त -सह -जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, रेवाड़ी लगाया गया है।

नगर निगम, गुरुग्राम की अतिरिक्त आयुक्त डॉ वैशाली शर्मा को करनाल का अतिरिक्त उपायुक्त- सह -जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, करनाल लगाया गया है।

स्थानांतरित किए गए एचसीएस अधिकारी, अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन), माध्यमिक शिक्षा और स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त सचिव तथा कैथल के अतिरिक्त उपायुक्त – सह – जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी संवर्तक सिंह खंगवाल को अतिरिक्त सचिव, हरियाणा सचिवालय स्थापना लगाया गया है।

error: Content can\\\'t be selected!!