1947 में सोशल मीडिया इतना प्रभावी रहा होता तो देश के प्रधानमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल होते: दुष्यंत गौतम

CHANDIGARH: भारतीय जनता पार्टी, चंडीगढ़ के प्रदेश कार्यालय कमलम में आयोजित सोशल मीडिया और आईटी विभाग की महत्वपूर्ण बैठक में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और चंडीगढ़-पंजाब व उत्तराखण्ड के प्रभारी दुष्यंत गौतम ने आईटी व सोशल मीडिया विभाग के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया के महत्व को बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पूर्ण बहुमत से केंद्र में सरकार बनाने में भी सोशल मीडिया के असंख्य देव तुल्य समर्पित कार्यकर्ताओं का अहम योगदान रहा है।

उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि यदि 1947 में सोशल मीडिया इतना प्रभावी रहा होता तो शायद देश के प्रधानमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल होते। जब जब देश को विरोधी ताकतों ने अपने दुष्प्रचार के माध्यम से देश की छवि खराब करने के लिए सिर उठाया है तब तब सोशल मीडिया पर राष्ट्रवादियों ने ही उन्हें एकजुट होकर मुंह तोड़ जवाब दिया है।

इस बैठक में आगामी नगर निगम चुनावों को लेकर आईटी,सोशल मीडिया विभाग की भूमिका और रणनीति को लेकर विस्तार से चर्चा की गई और कुछ महत्वपूर्ण विषयों को लेकर सोशल मीडिया और आईटी विभाग द्वारा सुझाव भी सांझा किए गए।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अरूण सूद के साथ संगठन महामंत्री दिनेश कुमार शर्मा, प्रदेश महामंत्री रामबीर, प्रदेश कार्यालय सचिव दीपक मल्होत्रा, आईटी विभाग प्रमुख महेन्द्र कुमार निराला, सोशल मीडिया विभाग प्रमुख राजेश जसवाल, आईटी विभाग सह संयोजक कंवर इंद्रजीत सिंह, विक्रम सेठी, सोशल मीडिया विभाग सह संयोजक अभय झा, शिवम् बंसल और लैरिस गाबा समेत कई अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content can\\\'t be selected!!