इग्नू ने दाखिले की अंतिम तिथि बढ़ाकर 28 फरवरी की 

एक रेगुलर और एक इग्नू से एक साथ कर सकते हैं दो डिग्री: डा. धर्मपाल  

CHANDIGARH, 22 FEB: इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल के क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी डा धर्म पाल ने जानकारी देते हुए बताया की इग्नू, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिलों की अंतिम तिथि बढ़ाकर 28 फरवरी 2023 कर दी गयी है जो नौकरी पेशा लोग, ग्रामीण दूर दराज क्षेत्रो में रह रहे लोग, बीच में पढ़ाई छोड़ चुके लोग, ग्रहणीया, महिलाएं, लड़कियां और जिन विद्यार्थियों को मेरिट के चलते किसी कॉलेज में दाखिला नहीं मिला ऐसे लोग इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला ले सकते है  विश्वविद्यालय के ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल से दाखिले के लिए आवेदन किया जा सकता है। इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट https://ignouadmission.samarth.edu.in/ है। सभी कार्यक्रमों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी  2023 है।

उन्होंने बताया की इग्नू द्वारा पेश ये पाठ्यक्रम जनवरी 2023 सत्र के लिए हैं और छात्र अपनी पसंद के विषय का चयन कर सकते हैं जो मुक्त एवं दूरस्थ माध्यम (ओडीएल) से होगा तथा इसमें दाखिला लेने के लिए अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं है। छात्र स्नातक डिग्री कोर्स के अलावा स्नातकोत्तर, पी जी डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कार्यक्रम में भी दाखिला ले सकते हैं रेगुलर किसी विश्विद्यालय या कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थी अपने ज्ञान और कौशल को बढ़ाने के लिए इग्नू से कर सकते है एक डिग्री जिसको यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ने भी मान्यता दे दी है बशर्ते की दोनों पाठ्यक्रमों के सेशन अलग अलग हो इग्नू एस/एसटी विद्यार्थियों के लिए बीए,बीएससी और बीकॉम में निशुल्क दाखिले की सुविधा प्रदान करता है उन्हें केवल रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करना होगा 

error: Content can\\\'t be selected!!