इग्नू ने शुरू किया पर्यावरण अध्ययन और सर्विस मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा

CHANDIGARH, 12 AUGUST: इग्नू ने शैक्षणिक सत्र के लिए जुलाई 2023 में पर्यावरण अध्ययन व सर्विस मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा कोर्सिस की शुरुआत की है। इग्नू के पाठ्यक्रम ऑनलाइन और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड में संचालित किए जाते हैं।  इस शैक्षणिक वर्ष के लिए विश्वविद्यालय ने कई नए पाठ्यक्रम शुरू किए हैं। इन पाठ्यक्रमों की पूरी जानकारी व सिलेबस इग्नू की वेबसाइट पर उपलब्ध है।  

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी  देते हुए बताया कि इन पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण पहले ही शुरू हो चुका है।  इग्नू के अनुसार कोर्स पूरा करने के बाद स्टूडेंट्स भारत और दुनियाभर में पर्यावरण और स्थिरता संबंधी चिंताओं को दूर करने में निर्णायक भूमिका निभाने में सक्षम होंगे। दाखिले के लिए छात्र ignouadmission.samarth.edu.in  पर पंजीकरण कर सकते हैं। इग्नू में एडमिशन के लिए छात्र अब 21 अगस्त, 2023 तक इग्नू की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

error: Content can\\\'t be selected!!