पंजाब में अच्छे आचरण वाले हवालाती और कैदी बेझिझक अपने रिश्तेदारों से मिल सकेंगे

परिवार ‘गलवकड़ी’ मीटिंग के लिए कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

CHANDIGARH, 15 SEPTEMBER: जेल में बंद हवालाती और कैदियों की मानसिक-सामाजिक तंदरुस्ती को यकीनी बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुये पंजाब के जेल मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस की तरफ से ‘गलवकड़ी’ प्रोग्राम की षुरूआत लुधियाना जेल में की गई, जिसमें वे साल की तिमाही के दौरान, जेल कंपलैक्स के अंदर स्थापित विशेष कमरों में अपने पारिवारिक सदस्यों को एक घंटे के लिए व्यक्तिगत तौर पर मिल सकते हैं। इस स्कीम का लाभ सिर्फ़ उन कैदी/ रिमांड कैदी को मिलेगा जिनका आचरण सम्बन्धी रिकार्ड अच्छा होगा और जेल मैनुअल की पालना भी यथावत करते हों। इस स्कीम का लाभ सिर्फ़ कैदी/ हवालाती अपने परिवार के मैंबर के साथ भोजन का आनंद ले सकेंगे। इस स्कीम का लाभ गैंगस्टर और अन्य गंभीर अपराधों समेत उच्च जोखिम श्रेणी में शामिल कैदी और हवालातियों को नहीं मिलेगा।

यह स्कीम राज्य की 23 जेलों में शुरू की गई हैं और इस स्कीम का लाभ उन कैदियों और हवालातियों को मिलेगा जिन्हें जेलों में अच्छे आचरण के लिए चुना गया हो। इस स्कीम के तहत कैदी/हवालाती फर्नीचर और अन्य बुनियादी सहूलतों के साथ लैस पारिवारिक कमरों में अपने पाँच रिश्तेदारों के साथ एक घंटा बिता सकेगा। इस स्कीम का लाभ लेने के लिये परिवार की तरफ से पंजाब जेल विभाग की अधिकारित वैबसाईट पर जाकर आनलाइन अप्लाई किया जा सकता है या कैदी जेल अधिकारियों के साथ भी संपर्क कर सकते हैं।

error: Content can\\\'t be selected!!