चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के मकानों में आंतरिक बदलाव को दिल्ली पैटर्न पर मान्यता दी जाए: सत्यपाल जैन

CHANDIGARH: चंडीगढ़ के पूर्व सांसद और भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य सत्य पाल जैन ने कहा कि चंडीगढ़ में हाउसिंग बोर्ड के मकानों के हजारों अलॉटी अपने मकानों में किये गये आवश्यकता अनुसार परिवर्तनों को नियमित करवाने के लिये संघर्ष कर रहे हैं और दिल्ली की तर्ज पर इनको नियमित करना इस समस्या का स्थाई समाधान हो सकता है।

जैन ‘मकान बचाओ समिति’चंडीगढ़ के सदस्यों द्वारा उनके हाउसिंग बोर्ड के मकानों को बचाने हेतु किये जा रहे प्रयासों के लिए आज सैक्टर 45 सी स्थित कम्युनिटी सैंटर में आयोजित सम्मान कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।

इस मौके पर ‘मकान बचाओ समिति’के प्रधान कमल किशोर शर्मा सहित अन्य सेक्टरों की एसोसिएशन से आये सदस्यों द्वारा अपने एरिया की विभिन्न समस्याओं के बारे में जैन को अवगत करवाया और इन सब का शीध्र समाधान निकालने का आग्रह किया। जैन ने अपने संबोधन में वहां उपस्थित सदस्यों को हर संभव सहयोग देने और हाऊसिंग बोर्ड के मकानों के निवासियों की समस्याओं को लेकर कहा कि इनको लेकर प्रशासक के साथ बातचीत जारी है और शीध्र ही इसका दिल्ली की तर्ज पर हल निकलने की उम्मीद है।

इस मौके पर पूर्व मेयर देवेश मौदगिल ने कहा कि हाउसिंग बोर्ड के मकानों के अलॉटियों की मांगे उचित है तथा उन्हें शीघ्र स्वीकार किया जाना चाहिये। ‘मकान बचाओ समिति’की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में विशाल शर्मा, रमन शर्मा, भूषण भारद्वाज, कैप्टन सिंह, अविनाश धवन, संजीव शर्मा, सुमित शर्मा, शिवकरन राणा, प्रदीप यादव, होशियार सिंह, सुभाष चंदर पटियाल, मुकेश ठाकुर, कोमल चंद दिलबाग, कप्तान सिंह, राकेश ठाकुर, अनामिका वालिया, रमा मथारू और मोहन लाल सहित अन्य निवासी भी मौजूद रहे।

error: Content can\\\'t be selected!!