J.C. Bose University of Science and Technology, YMCA में Artificial Intelligence, Robotics समेत 5 नए स्नातक व एक स्नातकोत्तर कोर्स 2021-22 सत्र से

CHANDIGARH: Haryana के फरीदाबाद में स्थित J.C. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय,वाईएमसीए (J.C. Bose University of Science and Technology, YMCA) ने आगामी शैक्षणिक सत्र 2021-22 से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence), रोबोटिक्स (Robotics), पर्यावरण इंजीनियरिंग (Environmental Engineering), जीव विज्ञान (Biology), सामाजिक कार्य (Social Works), एनिमेशन (Animation) और वाणिज्य के क्षेत्र में उभरते करियर के अवसरों के दृष्टिगत पांच नए स्नातक तथा एक नया स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि नए पाठ्यक्रमों को लेकर दाखिला सूचना, पात्रता मानदंड, सीटों की संख्या और फीस इत्यादि की जानकारी के लिए J.C. Bose University of Science and Technology, YMCA की वेबसाइट www.jcboseust.ac.in  से डाउनलोड की जा सकती है।

error: Content can\\\'t be selected!!