जैन साधुओं को बिना सरकारी दस्तावेज के लगाई जाए कोरोना की वैक्सीन

अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सलिल जैन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन

CHANDIGARH: पंजाब अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सलिल जैन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को ज्ञापन सौंपा। जैन ने मांग की है कि जैन साधुओं को बिना सरकारी दस्तावेज से कोरोना की वैक्सीन लगाई जाए।

सलिल जैन ने बताया कि जैन साधुओं की आध्यात्मिक जीवन शैली होती है। जैन संतों के पास न अपना मकान होता है, न कोई गाड़ी। जैन संतों का न कोई स्थायी पता होता है, वह सिर्फ पद यात्री होते हैं। इसलिए जैन संतों के पास आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस,पासपोर्ट जैसा कोई भी सरकारी दस्तावेज नहीं होता। कोरोना महामारी को रोकने के लिए सरकार कोरोना वैक्सीन का प्रचार व प्रसार कर रही है। इसलिए सलिल जैन ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से मांग की है कि जैन साधुओं की चर्या और अध्यात्मिक साधना को ध्यान में रखते हुए सभी हॉस्टिपल को निर्देश दिए जाएं कि जैन साधुओं को कोरोना वैक्सीन बिना किसी सरकारी दस्तावेज से लगाई जाए। डॉ. हर्षवर्धन ने आश्वाशन दिया कि जल्द ही सरकार की ओर से कोई निर्णय लिया जाएगा।

error: Content can\\\'t be selected!!