खादी सेवा संघ ने खोला खादी एंपोरियमः हर व्यक्ति को खादी अपनानी चाहिए- केके शारदा

MOHALI:  पंजाब खादी सेवा संघ एवं आचार्यकुल के अध्यक्ष केके शारदा ने कहा है कि वर्तमान समय में खादी का जिस प्रकार प्रसार हो रहा है वह अपने आप में एक उदाहरण बन रहा है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को खादी अपनानी चाहिए।

उदघाटन के बाद एंपोरियम में खादी उत्पाद देखते आचार्यकुल के अध्यक्ष केके शारदा।

केके शारदा ने यह बात आज पंजाब खादी सेवा संघ द्वारा मोहाली के सेक्टर-117 में गोविंद एन्क्लेव के ग्रीन मार्केट में खोले गए खादी एंपोरियम का उद्घाटन करने के बाद वहां मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए कही। इस मौके पर संघ के सचिव गुरपाल भी मौजूद थे। मोहाली के इस क्षेत्र में यह अपनी तरह का पहला खादी एंपोरियम है, जिसमें खादी के सभी उत्पाद उपलब्ध होंगे।

केके शारदा ने कहा कि हर व्यक्ति को साल में कम से कम एक हजार रुपए के खादी उत्पाद खरीदने चाहिए। उन्होंने बताया कि देश में खादी का इस समय 90 हजार करोड़ रुपए का प्रति वर्ष व्यवसाय हो रहा है। इस मौके पर विनोद शर्मा को शोरूम का प्रबंधक नियुक्त किया गया। उद्घाटन अवसर पर गोविंद एनक्लेव के प्रधान विकास कपूर, सचिव कल्सी, एनसी बेदी, खादी सेवा संघ के सह सचिव ओंकार चंद और डा. मीना शर्मा भी उपस्थित थे।

error: Content can\\\'t be selected!!