आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, जानिए ITR फाइल करने के जरूरी टिप्स

NEW DELHI, 21 JULY: यदि आपने अभी तक आयकर रिटर्न यानि ITR दाखिल नहीं किया है तो आपके पास सिर्फ 31 जुलाई तक का वक्त है। ऐसे में आयकर विभाग ने बुधवार को करदाताओं से ट्वीट कर कहा, हम आपसे जल्द से जल्द अपना आईटीआर दाखिल करने का आग्रह करते हैं।

2 करोड़ से ज्यादा ITR फाइल

आयकर विभाग के मुताबिक ई-फाइलिंग पोर्टल को आकलन वर्ष 2022-23 के लिए अभी तक 2 करोड़ से ज्यादा आईटीआर प्राप्त हुए हैं। विभाग के मुताबिक आकलन वर्ष 2022-23 और वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है।

विभाग ने कहा है कि करदाता अंतिम समय में भीड़ से बचने के लिए अपना आईटीआर विभाग के आधिकारिक वेबसाइट http://incometax.gov.in पर जाकर फाइल कर सकते हैं।

आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि उन सभी करदाताओं के लिए 31 जुलाई है, जिनके खातों का ऑडिट जरूरी नहीं है, लेकिन जिनके खातों की ऑडिट करने की जरूरत है, उनके लिए आयकर रिटर्न की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है।

ऑनलाइन इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के जरूरी टिप्स:-

– सबसे पहले www.incometax.gov.in/iec/foportal पर जाएं और यूजर्स आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें। यदि लॉगिन आईडी और पासवर्ड नहीं है तो पहले आईडी बना लें। आईडी के तौर पर पैन कार्ड नंबर का इस्तेमाल होता है।
– इसके बाद e-File के विकल्प पर क्लिक करें और फिर Income Tax Return link पर क्लिक करें।
– अब आप देखेंगे कि आपका पैन नंबर पहले से ही एंटर हो चुका है।
– अब इस पेज पर आपको असेसमेंट ईयर, आईटीआर फॉर्म नंबर, फाइलिंग टाइप को ओरिजिनल/रिवाइज्ड रिटर्न का चयन करना होगा। अंत में Continue पर क्लिक करें।
– इसके बाद आपसे कुछ जरूरी जानकारी मांगी जाएंगी, उन्हें भर दें।
– अब टैक्स पेड और वेरिफिकेशन का पेज खुलेगा जहां आपको अपने हिसाब से विकल्प का चयन करना होगा।
– अब प्रीव्यू करके फॉर्म को चेक कर लें और फिर सबमिट पर क्लिक करें।
– ई-वेरिफिकेशन के लिए आपके फोन नंबर पर ओटीपी आएगा और आपका काम हो जाएगा।

error: Content can\\\'t be selected!!